डीएनए हिंदी: मां-बाप की कोशिश होती है कि वे अपने बच्चों को इस लायक बनाएं कि बुढ़ापा आराम से गुजरे. ऐसा कुछ राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की एक महिला ने भी किया. बेटा करोड़पति भी बना लेकिन उसने अपनी ही मां को घर से निकाल दिया. अब बूढ़ी मां अपना पेट पालने के लिए दूसरों के घर में मजदूरी कर रही है. इससे पहले भी बेटा अपनी मां से घर से सारे काम करवाता था. उसने शर्त रखी थी कि घर में रहना है तो बहू की शर्तों को मानना होगा और उसे खुश रखना होगा. बाद में उसने मां से गहने भी छीन लिए और घर से निकाल दिया.
रिपोर्ट के मुताबिक, चित्तौड़गढ़ के प्रताप नगर की रहने वाली कमला देवी को कोई बेटा नहीं था. उन्होंने 11 महीने के जिस बेटे को गोद लिया था अब वह पढ़-लिखकर करोड़ पति हो गया है. अब हाल ऐसा है कि वह अपनी मां से पत्नी के कपड़े धुलवाता, पत्नी के हाथ-पैर की मालिश करवाता. इतना ही नहीं, उसने साफ कह दिया कि घर में रहना है तो पत्नी को खुश रखना होगा.
यह भी पढ़ें- 'जान जाए तो जाए पर प्यार में कमी न रह पाए' अजीबोगरीब ढंग से स्कूटी पर बैठे कपल का वीडियो वायरल
मजदूरी करके पेट पाल रही बुजुर्ग मां
मां को और परेशान करने के लिए उसने गहने, कीमत सामान और पैसे भी छीन लिए और घर से बाहर का रास्ता दिया था. मां कमला देवी का कहना है कि इस सब में उसके पति गोवर्धनलाल भी शामिल हैं. अब कमला देवी अपना पेट पालने के लिए दूसरों के घर में मजदूरी करने को मजबूर हैं.
यह भी पढ़ें- एक मंडप में दो बहनों संग एक ही युवक ने लिए सात फेरे, नहीं सुनी होगी ऐसी अनूठी शादी, जानें पूरी बात
कमला देवी का कहना है कि उन्हें इस तरह मारा पीटा गया कि वह अस्पताल में भी एडमिट रहीं. कमला देवी के मुताबिक, मारपीट की वजह से अब उनके हाथ और पैर ठीक से काम नहीं करते हैं. उन्होंने आरोप लगाए हैं कि दो साल से वह दर-दर की ठोकरें खा रही हैं. पुलिस से भी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब कुछ समाजसेवी कमला देवी की मदद को आगे आए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बेटा बन गया करोड़पति, बीवी के लिए बुजुर्ग मां को घर से निकाला, हैरान कर देगी कहानी