डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से लिफ्ट एक्सीडेंट्स के बहुत सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं. खासतौर पर उस जयपुर वाली घटना ने तो हिला कर रख दिया. लिफ्ट फ्लोर पर नहीं आई लेकिन बाहर का दरवाजा खुला. युवक ने जैसे ही कदम बढ़ाया वह सीधे नीचे गिरा. इस घटना ने सभी को हिला कर रख दिया. इसके बाद भी लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिन्हें देखने के बाद अब लिफ्ट में जाने से डर लगने लगा है. अब दोबारा कुछ इसी तरह का मामला खबरों में है. इस घटना में भी शख्स मरते-मरते बचा है.

मीडिया रिपोर्ट्स में यह वीडियो रूस का बताया जा रहा है. जब लिफ्ट रुकती है तो इसमें से एक शख्स बाहर निकलता है. जैसे ही यह शख्स लिफ्ट से बाहर निकलता है तो लिफ्ट नीचे जाने लगती है और इस शख्स की जान पर बन आती है. चंद सेकेंड में लिफ्ट का ऊपर का हिस्सा इसकी गर्दन के पास आ जाता है तभी यह शख्स बड़ी तेजी से तुरंत पीछे हट जाता है और अपनी गर्दन बचा लेता है. यह शख्स अगर जरा भी देर करता तो इसकी जान जा सकती थी. लिफ्ट का दरवाजा बंद होने से पहले ही लिफ्ट नीचे जाने लगती है इस घटना के बारे में जानने के बाद यूजर्स बहुत हैरान हैं. 

ये भी पढ़ें - Video: लुटेरों से अकेली भिड़ गई बैंक मैनेजर, महिला के आगे पस्त हुए बदमाश

वायरल वीडियो सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हुआ है जो अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स लिफ्ट की इस घटना को देखने के बाद हैरान परेशान हैं. लोग इस शख्स की किस्मत की भी दाद दे रहे हैं जो कि इस खतरनाक हादसे में मरते-मरते बचा है. 

 

ये भी पढ़ें - किसी को झाड़ू तो किसी को गोपी बहू की आई याद, दिवाली की सफाई पर मजेदार मीम वायरल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Url Title
man survive in lift suddenly lift goes down mans head about to cut video viral
Short Title
Video: लिफ्ट में फंसा शख्स, कटते-कटते बची गर्दन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lift Accident Video
Date updated
Date published
Home Title

Video: लिफ्ट में फंसा शख्स, कटते-कटते बची गर्दन