डीएनए हिंदी: यूपी के आगरा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक श्ख्स ने हुंडई कंपनी (Hyundai) पर नई कार के बदले पुराने मॉडल की कार देने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं, शख्स ने कंज्यूमर कोर्ट में कंपनी पर 1 हजार करोड़ रुपये का केस भी दर्ज कराया है. दाखिल याचिका में शख्स के वकील ने बताया कि उन्हें बताए गए सेफ्टी फीचर्स कार में नहीं मिले. इसके अलावा गाड़ी सरकार द्वारा जारी की गई सेफ्टी और क्रैश टेस्ट स्पीड की गाइडलाइंस को भी पूरा नहीं कर पा रही है. कार देश के एक्सप्रेसवे और हाईवे पर चलने लायक नहीं है. 

मामले की जानकारी देते हुए आगरा के रहने वाले राजेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई और बैंक से लोन लेकर 13 नवंबर 2020 को अपनी पहली ड्रीम कार खरीदी थी. उन्होंने कमलानगर स्थित एनआरएल से सैंट्रो स्पोर्टज (सीएनजी/पेट्राल) खरीदी. इसके लिए उन्होंने इंडियन बैंक से पांच लाख रुपये का लोन लिया. दो सालों तक वे लोन की किश्तें तो समय पर देते रहे लेकिन उनके मन में यह बात हमेशा आती रही कि ये गाड़ी उनके द्वारा पसंद की गई गाड़ी नहीं है. शोरूम में उन्हें दूसरी गाड़ी दिखाई गई थी.

यह भी पढ़ें- Video: जब मां-बाप ने बेटे को प्लेन उड़ाते हुए देखा लाइव, इमोशनल कर देगी फ्लाइट में हुई ये मुलाकात 

राजेंद्र कुमार ने बताया कि शोरूम में उन्हें स्पोर्टस कार दिखाई गई थी लेकिन बाद में उन्हें इसका पुराना मॉडल दे दिया गया. वहीं, जब उन्होंने इसकी शिकायत कंपनी से की तो उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया. उन्होंने आगे बताया कि कार में डुअल एयरबैग्स, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग कैमरा, माइक्रो एंटीना, रियर वॉशर के साथ वाइपर और वीडियो स्क्रीन की सुविधा देने की बात की गई थी लेकिन इसमें कुछ भी नहीं है. जब उन्होंने इसको लेकर सवाल किए तो किसी ने उनकी बात नहीं सुनी. 

राजेंद्र का आरोप है कि केवल डिलीवरी के वक्त ही कार दिखाई गई. बुकलेट के अनुसार उन्हें पुरानी कार दी गई है जबकि कीमत ऑल न्यू सेंट्रो स्पोर्ट्स मॉडल की ली है. इससे परेशान होकर उन्होंने कंपनी पर केस किया है.  राजेंद्र का कहना है कि अगर मेरे या मेरे परिवार के साथ दुर्घटना या कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए बीमा कंपनी, राज्य सरकार, केंद्र सरकार के अलावा कार कंपनी जिम्मेदार होगी.

यह भी पढ़ें- CBSE बोर्ड रिजल्ट के बाद सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स की बरसात, तस्वीरें देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप!

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Man slaps a case of Rs 1 thousand crore on Hyundai saying company gave old car as new
Short Title
नई बताकर दे दी पुरानी कार! शख्स ने Hyundai पर ठोका 1 हजार करोड़ का केस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
शख्स ने Hyundai पर ठोका करोड़ों का केस
Date updated
Date published
Home Title

नई बताकर दे दी पुरानी कार! शख्स ने Hyundai पर ठोका 1 हजार करोड़ का केस