आए दिन सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए युवा अपनी जान तक की पहवाह नहीं कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिन्हें देखकर रूंह कांप जाती है. ऐसा ही एक वीडिय हाल में ही सामने आया है. इस वीडियो देखा जा सकता है कि एक युवक बिना अपनी जान की परवाह किए सिर्फ फेमस होने के लिए कितना खतरनाक कदम उठाता है.
इस वीडियो में साफ नजर आता है कि एक लड़का दो ईटों पर खड़ा है. और दोनों ईटों के बीच नुकीला खंजर जैसा कुछ लगा हुआ है. इतना ही वीडियो में एक टायर भी दिख रहा है. इस टायर के आस-पास भी नकीले खंजर जैसा कुछ दिख रहा है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को करीब 5 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं.
Whyy??
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 24, 2024
pic.twitter.com/9LAUQ3apqW
इसके बाद लड़का ईंटों पर से उछलकर बैक फ्लिप मारता है और उसे फिर से उन्हीं ईंटों पर लैंड करना था. मगर उसका बैलेंस थोड़ा बिगड़ जाता है और ईंट के बीच में रखे खंजर पर उसका एक पैर पड़ जाता है. अब वो खंजर जूते में लगकर रह गया या फिर उसके पैर में भी लगा, यह स्पष्ट नहीं है मगर वीडियो अभी वायरल हो रहा है.
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

stunt viral video
Viral Video: फेमस होने के चक्कर में लगाई जान की बाजी, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देख रह जाएंगे दंग