डीएनए हिंदी: लोग अपने घरों में तो साफ-सफाई को लेकर बड़े सतर्क रहते हैं. घर में या गली मोहल्ले में कोई जरा गंदगी कर दे आसमान सिर पर उठा लेते हैं लेकिन सड़क पर निकलते ही सारे उसूल और आदर्श हवा हो जाते हैं और यही लोग कूड़ा फैलाने से परहेज नहीं करते. बिना सोचे समझे कहीं भी कूड़ा फेंकना या गंदगी मचाना किसी की आदत न बने बस कुछ इसी चीज को दिमाग के रखते हुए कुछ पुलिसकर्मी कमर कस चुके हैं. हाल में आगरा में एक थानाध्यक्ष ने एक शख्स से कूड़ा उठवाया.
यह वीडियो आदित्य तिवारी ने ट्विटर पर शेयर किया. वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स जूठे पत्तल उठाकर ट्रॉली में डाल रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इस सजा को बहुत सही बता रहे हैं. कई बार होता है कि लोग सड़क के किनारे भंडारा लगाते हैं, खाना बांटते हैं लेकिन सफाई पर ध्यान नहीं देते. अपना काम कर वहां से चलते बनते हैं. हो सकता है कि इस शख्स ने भी किसी ऐसे ही कारनामे को अंजाम दिया होगा तभी तो पुलिस ने ऐसी सजा दी. आदित्य ने वीडियो के साथ लिखा, "लखनऊ के बाद आगरा में रोड पर कूड़ा फैलाने पर युवक को करनी पड़ी सफाई. जूठन के पत्तल दोबारा ट्रॉली में डालकर ले गया युवक. थानाध्यक्ष ने दोबारा ऐसा ना करने की हिदायत देकर छोड़ा. यह घटना आगरा रोड के थाना शमशाबाद क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Video: लड़की के चक्कर में सीनियर्स ने कर दी जूनियर की पिटाई, हॉस्टल रूम का वीडियो वायरल
"लखनऊ के बाद आगरा में रोड पर कूड़ा फैलाने पर युवक को करनी पड़ी सफाई"
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) November 6, 2022
जूठन के पत्तल दोबारा ट्रॉली में डालकर ले गया युवक
थानाध्यक्ष ने दोबारा ऐसा ना करने की हिदायत देकर छोड़ा
थाना शमशाबाद क्षेत्र के आगरा रोड का मामला pic.twitter.com/7hIgIGjiYn
यह भी पढ़ें: OMG! एक मिनट में बजाई 1,140 तालियां, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Video: भंडारे के बाद सारा कचरा फैलाकर जा रहा था वो, पुलिस ने बुलाया और साफ करवाई पूरी सड़क