सांप का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. अगर किंग कोबरा या अजगर को देख लिया तो हालत खराब होना पक्का है. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसने सबको हैरान कर दिया है. इस वीडियो में एक युवक नदी से एक विशाल अजगर को हाथ से निकालते हुए दिखाई दे रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग नदी के पुल पर खड़े हैं. तभी एक युवक पुल से नीचे लटकता है और नदी में बहकर आ रहे विशाल अजगर की लोहे की छड़ी से पूछ पकड़ लेता है. यह देखकर लोग घबरा जाते हैं. लेकिन युवक बिना किसी हिचकिचाहट के अजगर को हाथ से पकड़कर बाहर निकाल लेता है.
वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
15 फीट लंबे और मोटे अजगर को जब युवक खींचकर पुलिया पर लाया तो कुछ लोग डर के मारे भाग गए. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक 37 मिलियन से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं.
लोग इस पर जमकर कर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, इस शख्स की डेयरिंग देख सलाम करना चाहिए. अजगर को इस तरह हाथ से पकड़ना हर किसी की हिम्मत नहीं है. वहीं दूसरे ने कहा, लोग यह ध्यान रखें, यह एक स्नेक रेस्क्यूर है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

नदी से अजगर निकालता युवक
नदी के बहते पानी से निकाल लिया अजगर, युवक की डेयरिंग देख लोग कर रहे सलाम, VIDEO