दोस्तों के बीच अक्सर मस्ती-मजाक चलता ही रहता है. कुछ दोस्त ऐसे होते हैं जो हर वक्त मजाक करते रहते हैं. इन्हीं मजाक के कुछ पल सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रेह है. इस वीडियो में जिसमें एक शख्स का दोस्त उसके साथ ऐसा मजाक कर देता है कि बेचारे का मुंह ही काला हो जाता है. 

वायरल वीडियो 
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि  एक शख्स अपने दोस्त के साथ खड़ा है. उसका दोस्त स्मोक करने के लिए कुछ नई चीज आजमाने को कहता है. वह उसे पीने के लिए एक पाइप जैसा बना सिगार देता है, जिसपर सिल्वर फ्वाइल लपटा हुआ है. वह उस शख्स को बताता है कि इसे अपने मुंह से लगाना है और फिर उसमें जोर से फूंक मारनी है. 


ये भी पढ़े-अस्पताल के बेड पर अंकल के दोस्त ने किया अजीब प्रैंक, Video देख नहीं रुकेगी हंसी


 

वो भी नई चीज ट्राई करने के लिए एक्साइटेड हो जाता है. जैसे ही वो पाइप लेकर फूंक मारता है उसमें से काला पाउडर निकल कर सीधा उसके मुंह पर पड़ता है. जिससे उसका मुंह काला हो जाता है. यह देख शख्स का दोस्त हंसने लगता है. लेकिन, शख्स का चेहरा इस मजाक के बाद उतर जाता है. 

यूजर्स ने किया कमेंट 
इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @sheetal.kumari_0 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को देख लोग तरह-तरह की प्रतक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- दोस्तों का मजाक कभी-कभी बहुत भारी भी पड़ जाता है. दूसरे ने लिखा- हे प्रभु ये क्या हुआ, कोई भी इतना गंदा मजाक किसी के साथ न करे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
man pranks with his friend dirty joke goes viral on social media
Short Title
किसी के साथ न हो इतना गंदा प्रैंक! दोस्त ने शख्स के साथ किया ऐसा मजाक, Video देख
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

Viral: किसी के साथ न हो इतना गंदा प्रैंक! दोस्त ने शख्स के साथ किया ऐसा मजाक, Video देख नहीं रोक पाएंगे ठहाके 
 

Word Count
332
Author Type
Author
SNIPS Summary
सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शख्स के साथ उसके दोस्त ने ऐसा मजाक किया जिसे देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी.