अक्सर लोग अपने बच्चों के लिए अच्छा रिश्ता ढूंढने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं. जिसके लिए वे किसी भी हद तक चले जाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ऐसी ही घटना का पता चला. शेयर किए गए पोस्ट में कहा गया है कि एक पिता ने अपनी बेटी के लिए 200 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर वाले अमीर परिवारों से रिश्ता लाने के लिए ब्रोकर को 3 लाख रुपये दिए है. ये मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

एक्स यूजर मिशका राणा ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनके एक दोस्त के पिता ने केवल 200 करोड़ से अधिक टर्नओवर वाले परिवारों से रिश्ते पाने के लिए 3 लाख रुपये खर्च किए है. उन्होंने आगे लोगों से पूछा कि क्या आप भी ऐसा ही करेंगे? उनका ये पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक इसे  2 लाख से ज्यादा बार देखा गया है.


 यह भी पढ़ें: बिल्ली ने खेला ऐसा खेल, घर जल के हुआ राख, जानें कैसे घर के मालिक को लगी 11 लाख की चोट


 

 

इस पोस्ट पर कई लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि 'समझ में आता है, अच्छी चीजों के लिए ज्यादा खर्च तो करना ही पड़ता है'. दूसरे ने लिखा कि 'ये इस बात पर निर्भर करता है कि लड़की के पिता की संपत्ति कितनी है या बेटी इसके काबिल है या नहीं..'

तीसरे ने कहा, ' ये तो आम बात है..शादी के रिश्ते करवाने वाले लोग आमतौर पर शादी के कुल खर्चे का 1-2% फीस लेते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर किसी की शादी पर 1 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं, तो मैचमेकर को 1-2 लाख रुपये आसानी से मिलेंगे..' 

Url Title
man pays 3 lakh fees to broker for daughter marriage proposal from rich families incident goes viral
Short Title
पैसे वाले घर ब्याही जाए बेटी, इसलिए पिता ने खर्चे 3 लाख, इंटरनेट हुआ हैरान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Marriage
Date updated
Date published
Home Title

पैसे वाले घर ब्याही जाए बेटी, इसलिए पिता ने खर्चे 3 लाख, मामले ने किया इंटरनेट को हैरान 

Word Count
371
Author Type
Author