अक्सर लोग अपने बच्चों के लिए अच्छा रिश्ता ढूंढने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं. जिसके लिए वे किसी भी हद तक चले जाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ऐसी ही घटना का पता चला. शेयर किए गए पोस्ट में कहा गया है कि एक पिता ने अपनी बेटी के लिए 200 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर वाले अमीर परिवारों से रिश्ता लाने के लिए ब्रोकर को 3 लाख रुपये दिए है. ये मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
एक्स यूजर मिशका राणा ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनके एक दोस्त के पिता ने केवल 200 करोड़ से अधिक टर्नओवर वाले परिवारों से रिश्ते पाने के लिए 3 लाख रुपये खर्च किए है. उन्होंने आगे लोगों से पूछा कि क्या आप भी ऐसा ही करेंगे? उनका ये पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक इसे 2 लाख से ज्यादा बार देखा गया है.
यह भी पढ़ें: बिल्ली ने खेला ऐसा खेल, घर जल के हुआ राख, जानें कैसे घर के मालिक को लगी 11 लाख की चोट
A friend’s dad paid 3 lacs as a fee to only get rishtas from families with 200 Cr+ turnover!
— MISHKA RANA (@RanaMishka) April 26, 2024
Would you
इस पोस्ट पर कई लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि 'समझ में आता है, अच्छी चीजों के लिए ज्यादा खर्च तो करना ही पड़ता है'. दूसरे ने लिखा कि 'ये इस बात पर निर्भर करता है कि लड़की के पिता की संपत्ति कितनी है या बेटी इसके काबिल है या नहीं..'
तीसरे ने कहा, ' ये तो आम बात है..शादी के रिश्ते करवाने वाले लोग आमतौर पर शादी के कुल खर्चे का 1-2% फीस लेते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर किसी की शादी पर 1 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं, तो मैचमेकर को 1-2 लाख रुपये आसानी से मिलेंगे..'
Make sense
— Sambhav Gupta (@sambhavgupta6) April 26, 2024
Gotta pay premium for high quality leads
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पैसे वाले घर ब्याही जाए बेटी, इसलिए पिता ने खर्चे 3 लाख, मामले ने किया इंटरनेट को हैरान