सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. कभी कोई अनोखा जुगाड़ तो कभी कोई हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो जाता है. रील बनाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. लेकिन कई बार सोशल मीडिया पर कुछ हटके चीजें होती हैं जो यूजर्स का ध्यान आकर्षित कर लेती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक युवक रोटियां बनाता हुआ नजर आ रहा है. लेकिन वो रोटियां कोई आम रोटियां नहीं हैं. 

वायरल वीडियो 
आप हर रोज रोटी तो खाते ही होंगे और आपने अपने घर में या बाहर रोटी बनते देखी होगी. वहीं कई बार आपने मशीन से भी रोटी को बनते हुए देखा होगा मगर सभी का आकार छोटा ही होता होगा. लोकिन क्या आपने कभी चादर के जैसी बड़ी और लंबी रोटी देखी है. हाल ही में वीडियो वायरल हो रहे वीडियो एक शख्स बड़ी-बड़ी चादर के जैसी रोटियां बनाते हुए नजर आ रहे है. रोटी का साइज ही वो कारण है कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


ये भी पढ़ें-औरत ने मैच के दौरान बाइक से लिया रन, Video देख लोग बोले- लड़कियां हमेशा लड़कों से आगे


आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'इसे खाना है या ओढ़ना है. कितने लोग खाएंगे एक रोटी को और कैसे खाएंगे इतनी बड़ी रोटी.' इस वीडियो को अबतक 7 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. 

इसे खाना है या ओढ़ना है। कितने लोग खाएंगे एक रोटी को और कैसे खायेंगे इतनी बड़ी रोटी 🤔 pic.twitter.com/DkyQlSUcfQ

यूजर्स ने किया कमेंट 
वीडियो देखने के बाद एक कई यूजर्स ने कमेंट भी किया है. एक ने लिखा - इसको बनाने वाला भी बहुत टैलेंट वाला आदमी लग रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा- इसे सर्दी में ओढ भी सकते हैं. तीसरे यूजर ने लिखा- ये बिछौना है. वहीं एक यूजर ने लिखा- कई लोग साथ मिलकर खाएंगे.

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
man making roti as big as bedsheet video goes viral on social media users react
Short Title
शख्स ने बना डाली चादर से भी बड़ी रोटी, Video देख आप भी हो जाएंगे हैरान 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

Viral: शख्स ने बना डाली चादर से भी बड़ी रोटी, Video देख आप भी हो जाएंगे हैरान 
 

Word Count
381
Author Type
Author