क्या आपने कभी सोचा है कि जो काम करना आपको बेहद पसंद है, वो कभी आपका पेशा भी बन सकता है. साथ ही अप इसे पेशे से अमीर भी बन सकते हैं. ज्यादा उम्मीद है कि आपने ऐसा कभी भी नहीं सोचा होगा, और आपको ये सब मजाक लग रहा होगा, लेकिन ऐसा सच में हुआ है. अमेरिका में रहने वाले एक शख्स पीटर के साथ ऐसा हुआ है.
घर के बाहर सोने में आता था सुकून
दरअसल पीटर बहूथ अमेरिका के जॉर्जिया राज्य के रहने वाले हैं. वो बचपन में पढ़ाई के सिलसिले में बाहर रहते थे, लेकिन छुट्टियों में अक्सर वो अपने दादा जी के घर आते रहते थे. उन्हें दादा जी के घर पर बाहर सोना बेहद पसंद था. पीटर को जो सुख बाहर पेड़-पौधों के नीचे ठंडी हवाओं के बीच सोने में आता था, वो कहीं और नहीं आता था. बड़े आलिशान घर में भी उन्हें वो मजा नहीं आता था. बड़े होकर पीटर ने जब अटलांटा में घर लिया, तो उन्होंने अपने घर को भी दादाजी के घर की तरह ही डिजाइन किया. हाउस के अंदर ही एक छोटा सा बगीचा लगाया, ताकि बचपन की तरह ही वो बाहर सोने का लुत्फ उठा सकें.
इसे भी पढ़ें- CAA Row: सीएए पर अमेरिका ने जताई चिंता, भारत ने दिखाया आईना
जानें पीटर कैसे बने अमीर
पीटर के घर में आने वाले उनके तमाम साथियों को उनका ये घर बेहद पसंद आता था. फिर उनके दोस्तों के भी दोस्तों को भी पीटर का घर पसंद आने लगा. अपने घर की भारी डिमांड देख पिटर को तरकीब सूझी कि क्यों न वो अपने घर को रेंट पर लगाना शुरू कर दें. उन्होंने ठीक ऐसा ही किया. फिर इस घर से उनकी इतनी कमाई होने लगी कि उन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी, और फुल टाइम अपने ट्री हाउस पर केंद्रित हो गए. उन्होंने अपने ट्री हाउस का रेट एक रात का 31 हजार रुपये रखा. अब वो अपने इस घर से इतनी कमाई कर रहे हैं कि उनका नाम उनके शहर के अमीरों में शुमार हो चुका है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
लोगों को पेड़ों पर सुलाकर लाखों कमाता है यह शख्स, घर के बाहर सोकर आया बिजनेस का आइडिया