Viral Video News: सोशल मीडिया पर वायरल होने का जुनून अब लोगों के दिमाग में पूरी तरह से समा चुका है. इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स सांपों के बीच कूदता हुआ नजर आ रहा है.
खतरनाक स्टंट किया
हम में से ज्यादातर लोग सिर्फ सांप का नाम सुनकर ही डर जाते हैं, लेकिन इस वीडियो में दिखाया गया शख्स सांपों के झुंड में कूद पड़ता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स तेजी से दौड़ते हुए आता है और बिना किसी डर के सांपों के बीच कूद जाता है. हालांकि, उसे अंदाजा नहीं था कि यह खतरनाक कदम उसे किस मुश्किल में डालने वाला है. जैसे ही शख्स सांपों के बीच कूदता है, एक सांप उसकी आंख के पास डस लेता है, जो वीडियो को देखने वालों के रोंगटे खड़े कर देता है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 फिनाले के लिए चुम दरांग को मिला अरुणाचल प्रदेश के सीएम Pema Khandu का सपोर्ट
इस अकाउंट से किया गया शेयर
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'ct_seeking1' नाम के यूजर ने शेयर किया है. अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं. वीडियो पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं, जिसमें लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ऐसे खतरनाक स्टंट जानलेवा हो सकते हैं, जबकि दूसरे ने कहा, लोग आजकल सिर्फ वायरल होने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
वारयरल होने के लिए सांपों के बीच कूद पड़ा शख्स, फिर जो हुआ देख दंग रह जाएंगे