डीएनए हिंदी: रेस्टोरेंट खाना खाने गए एक फैमिली को तब झटका लगा, जब उन्हें बिल पकड़ाया गया. बिल देखने के बाद परिवार को समझ में ही नहीं आ रहा था कि इतनी सी बीयर और ब्रेकफास्ट का इतना तगड़ा बिल कैसे आ सकता है. परिवार के सभी लोग परेशान हो गए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर बिल की फोटो शेयर कर रेस्टोरेंट पर कई तरह के आरोप लगाए. शख़्स द्वारा शेयर किया गया पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा.
मिरर यूके में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक ब्रिटिश परिवार छुट्टियां मनाने के लिए ग्रीस के आईलैंड माइकोनोस गया था. जहां उन्होंने घूमने के साथ रेस्टोरेंट में खाना भी खाया. रेस्टोरेंट में खाने के बाद जो बिल थमाया गया, उसे देखकर तो परिवार वालों के होश ही उड़ गए. परिवार ने कथित तौर पर रेस्टोरेंट पर लूटने का आरोप लगाया. परिवार के एक सदस्य ने पोस्ट कर कहा कि रेस्टोरेंट ने कम खाने और बीयर का ज्यादा पैसा लिया.
ये भी पढ़ें- Sunny Deol के बेटे करण ने कर ली सगाई, जल्द होने वाली है शादी? यहां जानें सबकुछ
बीयर और ब्रेकफास्ट का आया इतना बिल
परिवार के साथ रेस्टोरेंट में बैठकर बीयर और ब्रेकफास्ट करने के बाद बिल मंगाया गया. जिसे देखकर हर किसी के होश उड़ गए. दरअसल, दोपहर के वक्त वे Mykonos के Platis Gialos बीच पर मौजूद एक रेस्टोरेंट गए थे. यहां उन्होंने एक बियर, एक Mojito, दो मिल्कशेक, एक ग्रीक सलाद, ब्रेड और कैलेमैरी ऑर्डर की थी. इतने खाने के लिए रेस्टोरेंट ने 36 हजार, 80 रुपये का बिल बना दिया. शख्स ने पोस्ट के साथ रेस्टोरेंट के बिल को भी अटैच किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रेस्टोरेंट में बैठकर शख्स ने पी बीयर, बिल आया तो चकरा गया माथा