डीएनए हिंदी: कंपटीशन के चक्कर में कई बार लोग इतनी बड़ी बेवकूफी कर जाते हैं कि इसकी कीमत उन्हें जान देकर चुकानी पड़ती है. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला चीन से सामने आया है. जहां एक शख्स 2 लाख रुपये का इनाम जीतने के चक्कर ढेर साली शराब पी गया. तबीयत खराब हुई तो उसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कार्डियक अरेस्ट की वजह से उसकी मौत हो गई.

Southern Metropolis Daily की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणपूर्वी गुआंग्डोंग प्रांत (Guangdong Province) के शेन्जेन का है. मृतक झांग एक कंपनी में जॉब करता था. कंपनी के बॉस ने पिछले महीने एक डिनर पार्टी रखी थी. जिसमें मजे-मजे में शराब पीने का एक कंपटीशन रखा गया था. शर्त यह थी कि जो भी शराब अधिक पिएगा उसे 20,000 युआन (यानी भारतीय करेंसी में 2.28 लाख रुपये) का इनाम दिया जाएगा. जबकि हारने पर उसे कंपनी के कर्मचारियों को 10,000 युआन (1.14 लाख रुपये) की चाय पिलानी पड़ेगी.

10 मिनट में पी गया था ढेर सारी शराब
इसके बाद प्रतियोगिता शुरू हो गई. झांग समेत कई लोगों ने इसमें हिस्सा लिया है. झांग मात्र 10 मिनट में एक लीटर स्ट्रॉग चीनी शराब पी गया. थोड़ी देर बाद झांग की तबीयत खराब होने लगी और वह चक्कर खाकर गिर पड़ा. आनन फानन में उसे शेन्जेन जुनलोंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला झांग को सीरियस लीकर पॉजनिंग और एस्पिरेशन निमोनिया है. आखिरकार इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- लिफ्ट में 20 मिनट तक फंसी रही बच्ची, रोती-चिल्लाती रही, लखनऊ से आया डराने वाला Video

पहला भी ऐसे कंपटीशन में गई हुई थी मौत
घटना के अलगे दिन पुलिस ने कंपनी मालिक के खिलाफ एक्शन लिया और कंपनी पर ताला लगा दिया. शेन्जेन पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. हालांकि यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले एक युवक की सोशल मीडिया पर लाइव प्रतियोगिता के दौरान अत्यधिक शराब पीने की वजह से मौत हो गई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
man died while trying to win a prize of 2 lakh rupee in a liquor competition china
Short Title
जीतने पर मिलते 2 लाख, हारने पर पिलानी पड़ती 1.5 लाख की चाय, दारू कंपटीशन में गई
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
liquor competition
Caption

liquor competition

Date updated
Date published
Home Title

जीतने पर मिलते 2 लाख, हारने पर पिलानी पड़ती 1.5 लाख की चाय, दारू कंपटीशन में गई शख्स की जान 
 

Word Count
357