पति-पत्नी का एक ऐसा रिश्ता होता है, जो हर पल एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं. अगर एक-दूसरे में से कोई भी मुसीबत में होता है तो वह साथ देते हैं. कई बार आपस में नहीं बनने पर तालक भी ले लेते हैं. तालक का एक ऐसा ही मामला सामने आया है लेकिन यह तलाक आम तलाक जैसा नहीं है. अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें अलग क्या है तो चलिए हम आपको बताते हैं... 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिचर्ड बतिस्ता नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी डोनेल की जान बचाने के लिए उसे अपनी किडनी डोनेट कर दी लेकिन उनकी पत्नी ठीक होने के बाद उसे तलाक फाइल कर दी. इसके बाद पति गुस्से में आकर पत्नी से वापस अपनी किडनी मांग ली है. इतना ही नहीं बल्कि पति का कहना है कि अगर वह किडनी वापस नहीं दे सकती हैं तो 1.2 मिलियन पाउंड दे दें. 

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, असम CID ने भेजा समन, जानिए क्या है मामला

जानिए पूरा मामला 

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, ये केस साल 2009 का है. उनकी अपनी पत्नी डॉनेल से साल 1990 में शादी हुई थी. दोनों के तीन बच्चे हैं.  2001 में बतिस्ता ने अपनी पत्नी को अपनी किडनी डोनेट की थी क्योंकि उनकी दोनों किडनी फेल हो गई थी लेकिन चार साल बाद उनकी पत्नी ने उन्हें तलाक दे दिया. जिसके बाद वह काफी निराश हो गए. बतिस्ता ने अपनी पत्नी पर अफेयर होने का आरोप लगाया साथी कहा था कि या तो किडनी वापस कर दे या उसके बदले पैसा दे. तलाक के बाद रिचर्ड बतिस्ता ने अपनी पत्नी से अपनी किडनी वापस मांगते हुए कहा कि वह किडनी दें नहीं तो 1.2 मिलियन पाउंड दे. 

यह भी पढ़ें- सिर्फ 5 फसलों के लिए MSP पर क्यों नहीं माने किसान? समझें पूरी बात

कोर्ट पंहुचा मामला 

डिकल एक्सपर्ट्स ने कहा किडनी वापस करना संभव नहीं है. एक्सपर्ट्स ने कहा कि किडनी वापस देने के लिए डॉनेल का दोबारा ऑपरेशन करना पड़ेगा. इससे उसकी जान को खतरा हो सकता है. एक्सपर्ट्स ने ये भी कहा कि अब वो किडनी डॉनेल की हो गई है क्योंकि उसके शरीर में है. अब यह पूरा मामला कोर्ट पहुंच चुका है. इस मामले में कोर्ट ने 10 पन्नों का फैसला सुनाया है. मैट्रिमोनियल रेफरी जेफरी ने कहा कि,  प्रतिवादी का मुआवजा और किडनी मांगना न केवल कानून के अनुसार किए जाने वाले समाधान के विपरीत है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
man demands wife returned kidney after divorce case trending news
Short Title
जान बचाने के लिए पत्नी को दी थी किडनी, तलाक के बाद पति ने मांग लिया वापस
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर 
 

Date updated
Date published
Home Title

जान बचाने के लिए पत्नी को दी थी किडनी, तलाक के बाद पति ने मांग लिया वापस 
 

Word Count
431
Author Type
Author