सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों को हैरान कर देते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बिजली के तारों पर पुल-अप्स (Pull-Ups) करता नजर आ रहा है. इस वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स को हिलाकर रख दिया है. लोग इस खतरनाक स्टंट को देखकर दंग रह गए हैं और शख्स की जमकर आलोचना कर रहे हैं.
वीडियो में दिखा जानलेवा कारनामा
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शख्स बिना किसी सुरक्षा उपकरण के बिजली के तारों को पकड़कर पुल-अप्स कर रहा है. वीडियो में शख्स का बेखौफ अंदाज देखकर लोग स्तब्ध हैं. यह स्टंट न सिर्फ जानलेवा है बल्कि बेहद मूर्खतापूर्ण भी माना जा रहा है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @FitnessHaven नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2.2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. हालांकि, यह वीडियो कहां और कब का है, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
सोशल मीडिया पर फूटा यूजर्स का गुस्सा
वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, 'लाइक्स और व्यूज के लिए लोग अपनी जान क्यों जोखिम में डाल रहे हैं. वहीं दूसरे यूजर ने कहा, ये बहादुरी नहीं, पागलपन है. कुछ यूजर्स ने सवाल भी उठाया कि क्या इस तार में वाकई करंट थे या फिर ये सिर्फ दिखावे के लिए किया गया स्टंट था. एक यूजर ने लिखा, अगर ये तार एक्टिव थे, तो ये शख्स वाकई बहुत भाग्यशाली है.
वायरल वीडियो ने बढ़ाई चिंता
ऐसे खतरनाक स्टंट्स ने इंटरनेट यूजर्स को चिंता में डाल दिया है. सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होने वाले ऐसे वीडियो न सिर्फ जानलेवा होते हैं, बल्कि समाज में गलत संदेश भी देते हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के चक्कर में युवा पीढ़ी ऐसे खतरनाक स्टंट्स की ओर आकर्षित हो रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral Video
लाइक्स के लिए जान की बाजी, बिजली के तारों पर पुल-अप्स करते शख्स का हुआ Video Viral