डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो जाता है. आप बस इंस्टाग्राम स्क्रॉल करते जाइए, आपको अजीबोगरीब हरकत करते हुए वीडियो बनाते ना जाने कितने लोग दिखाई दे जाएंगे. कभी कोई बेसुरा गाना गाता दिखाई दे जाता है तो कभी कोई ऐसा डांस करते दिखाई दे जाता है, जिसे देखकर आप अपना माथा ही पकड़ लेते हैं. सोशल मीडिया पर एक इसी तरह का वीडियो खूब देखा जा रहा है.
अपने डांस करते लोगों के न जाने कितने वीडियो देखे होंगे लेकिन क्या आपने बदन पर केवल तौलिया लपेटे किसी को डांस करके देखा है. अब आप कहेंगे कि फिल्मों में न जाने कितनी अभिनेत्रियों ने तौलिया लपेटकर डांस किया है लेकिन यहां हम किसी अभिनेत्री की बात नहीं कर रहे हैं. हम आपको एक ऐसे वायरल वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एक शख्स तौलिया लपेटकर बीच चौराहे पर डांस करता नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: इस हाईवे पर मिलेगी तेज इंटरनेट, ट्रैवेल करना होगा मजेदार
तौलिया लपेटकर शख्स ने किया डांस
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने बदन पर केवल तौलिया लपेटा हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही याद आ जायेंगी. अब आप कहेंगे कि ऐसा क्यों तो वीडियो में देखकर आपको समझ में आ जाएगा कि कैसे शख्स उन्हें कॉपी करने की कोशिश कर रहा है. उसे कातिलाना अंदाज में डांस करते देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Ullu Pujan: शाहजहांपुर में हुआ उल्लू पूजन, जानिए किसके लिए की गई यह पूजा
वीडियो देख हैरान रह गए लोग
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया कि क्या मतलब ट्रैफिक पुलिस का ड्रेस कोड है? वीडियो देखकर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा कि पैसे कमाने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि मैं तो कहता हूं कि ये लहर कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए
- Log in to post comments
तौलिया लपेटकर ट्रैफिक सिग्नल पर डांस करने लगा शख्स, वीडियो देख पकड़ लेंगे माथा