डीएनए हिंदी: सोना, गहने या नशीले पदार्थ छिपाने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. अक्सर एयरपोर्ट पर ऐसे कई लोग पकड़े भी जाते हैं. ऐसे ही तीन नागरिकों को मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है. इन लोगों के पास से 1.4 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया गया है. कस्टम विभाग के अधिकारियों ने इन विदेशी नागरिकों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

ये विदेशी नागरिक अदीस अबाबा से मुंबई आए थे. इन लोगों ने अपने अंडरवियर और जूते की सोल में सोना छिपा रखा था. कुल सोना 3 किलोग्राम से भी ज्यादा था और इसकी कीमत 1.40 करोड़ रुपये आंकी गई है. कस्टम विभाग के अधिकारियों ने तस्करी के आरोप में इन लोगों को हिरासत में ले लिया है. इन लोगों से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इस तरह से सोना छिपाने की वजह क्या थी.

यह भी पढ़ें- घर बनाने के लिए नींव खोदी तो निकला खजाना, खुदाई करने वाले रह गए हैरान

शरीर में भी छिपा लेते हैं सोना
इसी तरह के कई और मामले सामने आ चुके हैं जिनमें लोग अपने शरीर के हिस्सों में सोने को लिक्विड अवस्था में छिपाते हैं. हालांकि, कस्टम विभाग के अधिकारियों से ये बच नहीं पाते और अक्सर एयरपोर्ट पर ही पकड़े जाते हैं. इस तरीके से सोना लाने का मकसद इंपोर्ट ड्यूटी और अन्य तरीके से टैक्सों से बचना होता है.

यह भी पढ़ें- पति पर छेड़छाड़ के आरोप, बचाने के लिए टावर पर चढ़ गई महिला, अधिकारियों के छूटे पसीने

हाल ही में देश के अलग-अलग हवाई अड्डों पर कस्टम विभाग ने कई लोगों को नशीले पदार्थों और सोने-चांदी की चीजों के साथ गिरफ्तार किया है जिनकी तस्करी करने की कोशिश की जा रही थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
man concealed gold in underwear and insole of the footwear arrested at mumbai airport
Short Title
विदेशी नागरिकों ने जूते की सोल और अंडरवियर में छिपाया 1.4 करोड़ का सोना, हैरान क
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gold Smuggling
Caption

Gold Smuggling

Date updated
Date published
Home Title

विदेशी नागरिकों ने जूते और अंडरवियर में छिपाया 1.4 करोड़ का सोना, हैरान कर देगा यह वीडियो