आजकल बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सोशल मीडिया का क्रेज बढ़ता जा रहा है. कई बच्चे और बूढ़े सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करते हैं. ऐसे में कुछ अनोखे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. हाल ही में एक चाचा का वीडियो सोशल मीडिया पर तजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चाचा ने महाकुंभ व्यवस्था को लेकर बड़ा मजेदार कंटेंट बनाया है, जिस देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
वायरल वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि चचा कहते हैं, 'व्यवस्था बहुत खराब है. हर साल की व्यवस्था जो थी, जब आते थे नहाने के लिए और कोई खो जाता था तो 10-15 साल के बाद में मिलता था. शंकर जी का, हनुमान जी का कोई फोटो रहता था तो उससे पहचान लेता था कि हमारा लड़का है, हमारी बीवी है, हमारा पति है और वो लेकर जाता था. इस साल जो है, हम गए कुंभ में नहाने के लिए, हमारी औरत 3 बार खोई और आधे घंटे के बाद पुलिस ने लाकर हाजिर कर दिया. ये व्यवस्था खराब है. किसी ढंग से जान छूटे, मगर वो आ गई. तीन बार खोए, उसका साथ छोड़े पर वो आ गई. ये व्यवस्था क्या है बताइए.' चाचा का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-बॉस का अनोखा बोनस ऑफर, टेबल पर रखे 70 करोड़ कैश, कहा-15 मिनट में जितना गिन सको, सब तुम्हारा!
यूजर्स ने किया कमेंट
वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम पर viral_ex.press नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'महाकुंभ में चचा के साथ हुआ धोखा.' इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा है, साथ ही 11 लाख से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद कमेंट करते हुए लिखा- कल न्यूज आएगी, पति और पत्नी के मुठभेड़ में पति ढेर. दूसरे यूजर ने लिखा- यू ही थोड़ी 7 फेरे ली है वो आपके साथ, आसानी से साथ नहीं छोड़ेगी. वहीं, एक ने लिखा रुको अभी आंटी को वीडियो दिखाती हूं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral: महाकुंभ की व्यवस्था को चाचा ने इस वजह से बताया खराब, Video देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी