डीएनए हिंदी: इंटरनेट की दुनिया में दाखिल होते ही आपको तमाम तरह की कहानियां सुनने और देखने को मिलती है. कुछ ऐसी कहानियां भी सामने आती हैं, जिनको देखकर या पढ़कर आपके होश उड़ जाते हैं. एक ऐसी ही कहानी सामने आई है. जिसमें एक व्यक्ति एक महिला को भगवान बनकर फोन करता था और उससे करोड़ों रुपए लूट लिए. आइए जानते हैं कि यह पूरी कहानी क्या है?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी स्पेन के लियोन की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला एस्पेरांज़ा को आस्था के नाम पर लूटा गया. उन्हें किसी व्यक्ति ने फोन कर कहा कि वह भगवान बोल रहा है और वह अपने जीवन की कमाई स्वर्ग के चर्च में डाल दे. महिला ने आस्था के नाम पर करोड़ों रुपए सामने वाले व्यक्ति को दे दिए.
ये भी पढ़ें: आखिर क्यों टूटी थी Badshah और Honey Singh की दोस्ती? सालों बाद Mafia Mundeer को लेकर रैपर ने किया खुलासा
महिला से हुई करोड़ों की ठगी
2013 में एस्पेरांज़ा को एक कॉल आई और उसे लगा कि भगवान ने उसे ही चुना है. उसे कॉल कर व्यक्ति ने कहा कि वह अपना पैसा स्वर्ग के बैंक में जमा करना शुरू कर दे. उसे सांसारिक बैंकों की तुलना में बेहतर ब्याज दिया जाएगा. इसके साथ कहा गया कि उसके द्वारा दिए गए पैसे से स्वर्ग में घर भी बनाया जाएगा. महिला ने बताया कि उसे विश्वास हो गया था कि भगवान की ओर से ही उसे फोन किया गया है और इससे अच्छा सौदा कुछ नहीं हो सकता.
ये भी पढ़ें: Badshah के Sanak को लेकर बवाल, 'अश्लील' गाने में जोड़ा 'भोलेनाथ' का नाम तो मिली ये धमकी
धोखे का शिकार हुई महिला
सामने वाले व्यक्ति द्वारा बताए गए स्थान के हिसाब से ही महिला वहां पर पैसे जमा कर देती थी. जिसके बाद ठग वहां से चुपचाप पैसे निकाल लेता था. महिला ने बताया कि उसने भगवान को प्रसन्न करने के लिए पहले तो अपनी सारी सेविंग लगा दिया और दो बार लोन भी लिया. उसने सामने वाले व्यक्ति को करीब 2.76 करोड़ रुपए दिए.
महिला ने बताया कि भगवान बना व्यक्ति उसे बार-बार यही कहता था कि इसके बारे में वह अपने परिवार को नहीं बताएगी. उसने कहा था कि अगर वह परिवार में किसी को इसके बारे में बताती है तो उसके घर में से किसी की हत्या कर दी जाएगी. जानकारी के लिए बता दें कि मामले का खुलासा होने के बाद अब यह मामला कोर्ट में चल रहा है. महिला ने कोर्ट में ठग के खिलाफ सबूत पेश किए हैं. इसके साथ 8 साल की जेल की मांग की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भगवान बनकर महिला को करता था फोन और 6 साल में लूट लिए इतने रुपए