13 जनवरी से महाकुंभ मेले की शुरूआत हो चुकी है. देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु इस संगम में डुबकी लगाने पहुंचे हैं. हर दिन महाकुंभ मेले की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एख पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. इस पोस्ट को देख यूजर्स इमोशनल हो गए.
मां की तस्वीर लेकर किया संगम स्नान
महाकुंभ मेले में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे हैं. ऐसे में एक व्यक्ति ने अपनी मां की फोटो को लेकर संगम में डुबकी लगाई. हजारों श्रद्धालु गंगा किनारे इन दिनों पहुंचे हुए हैं और सूर्य की पहली किरण के साथ गंगा नदी में डुबकी लगा रहे हैं. इसे महास्नान भी कहा जाता है.
वायरल पोस्ट ने किया इमोशनल
बुजुर्ग शख्स ने लोगों को इमोशनल कर दिया है. तस्वीर में आप देखेंगे कि वो संगम में मां की तस्वीर को लेकर खड़े हैं ताकि महाकुंभ में डुबकी लगा सकें. शायद वो अपनी मां के साथ महाकुंभ मेले में शाही स्नान करने की इच्छा रखते होंगे. उनकी तस्वीर X के हैंडल @appyynotfizz पर शेयर की गई है.
This is what we call love right 🥺♾️ ❤️ https://t.co/zOX1QUCFXg pic.twitter.com/JHVpGSkwtg
— Mishrain (@appyynotfizz) January 13, 2025
यूजर्स ने किया कमेंट
फोटो को शोयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- 'इसे ही हम प्यार कहते हैं ना.' इस पोस्ट को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. साथ ही यूजर्स ने इस पोस्ट पर कमेंट भी किया है. कई यूजर्स का कहना है कि वो इसे देखकर इमोशनल हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा है- ऐसा ही बेटा हर मां को मिले. दूसरे यूजर ने लिखा है- ऐसे पल आजकल बहुत ही कम देखने को मिलते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Mahakumbh Mela 2025: नहीं रहीं मां तो फोटो के साथ लगाई संगम में डुबकी, Viral पोस्ट देख भर आईं लोगों की आंखें