सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायर हो रहा है, जिसने सभी को विचलित करके रख दिया है. वैसे तो लोग करते हैं कि कुछ जानवर खतरनाक होते हैं. हालांकि, ये वीडियो देखन के बाद आपको लगेगा कि जानवरों से भी ज्यादा खतरनाक इंसान हो गए हैं. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक दरिंदा बेजुबान जानवर को बेरहमी से पीटती हुआ नजर आ रहा है. हैरानी वाली बात है कि कोई इतना बेरहम कैसे हो सकता है. रील बनाने के लिए उसने बेजुबान मासूम के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं.
वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक मासूम कुत्ते के साथ अमानवीय कृत्य कर रहे है. कभी वह उस कुत्ते को पेड़ से बांधकर उल्टा लटका रहा है तो कभी उसे लात ही लात बेरहमी से मार रहा है. एक वीडियो में तो उसने कुत्ते के गले में पट्टा पहनाकर उसे पेड़ से लटका दिया है. वहीं कुछ वीडियो में वो कुत्ते को पट्टे से बांधकर हवा में लहरा रहा है. युवक ने कुत्ते को किसी सामान की तरह पेड़ पर लटका रखा है.
Take cognizance immediately @PoliceBhagalpur @bihar_police@dmbhagalpur
— Tarun Agarwal (@AntiCrueltyCell) January 4, 2025
This boy has crossed all limits of brutality with his dog.From causing pain & horrifying acts like throwing the dog into fire & hanging it upside down from a tree etc this is nothing short of barbaric/crime pic.twitter.com/gIf1e4KKJK
ये भी पढ़ें-Viral: 'गाड़ी में रोमांस न करें, ये OYO नहीं है', ड्राइवर ने ऑटो में लिखी वार्निंग, वायरल हुआ पोस्ट
लोगों ने की कार्रवाई की मांग
सोशल मीडिया पर वायरल इन वीडियो को देखने के बाद आपका भी खीन खौल गया होगा. ऐसा अमानवीय कृत्य देखकर किसी का भी मन विचलित हो सकता है. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उस युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. युवक के इस बर्बरता वाले वीडियो को एंटी क्रूएलिटी सेल के अध्यक्ष तरुण अग्रवाल ने शेयर किया है. जिसमें उन्होंने भागलपुर पुलिस, बिहार पुलिस और भागलपुर के डीएम को टैग कर युवक पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
तरुण ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- "इस लड़के ने अपने कुत्ते के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी हैं. कुत्ते को दर्द देने से लेकर उसे आग में फेंकने और पेड़ से उल्टा लटकाने जैसे भयानक कृत्य तक, यह बर्बरता/अपराध से कम नहीं है." वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान मोहम्मद आलम के नाम से हुई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral: रील के लिए शख्स ने किया मानवता को तार-तार, कुत्ते को पेड़ से लटकाकर मारी बेल्ट, वायरल हुआ दरिंदगी का Video