डीएनए हिंदी: आज के वक्त में रिलेशनशिप्स को लेकर कपल अजीबो-गरीब काम करते हैं और इसके जरिए अपना प्रेम साबित करते रहते हैं. खास बात यह है कि इसके चलते ही ये लोग सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. ऐसे ही सोशल मीडिया पर एक खबर सामने आई हैं, जहां एक शख्स वैलेंटाइन डे (Valentine Day) पर अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने के लिए 1,400 किलोमीटर की यात्रा कर रहा है.
दरअसल, 5 महीने पहले ही वह उससे टिकटॉक पर मिला था. 14 जनवरी से उसकी यात्रा शुरू हुई है. वह लगातार अपनी यात्रा के अपडेट लोगों के साथ शेयर कर रहा है. शख्स थाईलैंड का रहने वाला है,वह नाखोन नायोक प्रांत स्थित अपने घर से सतुन प्रांत जा रहा है. यहां उसकी प्रेमिका रहती है. अभी तक वे मिले नहीं हैं लेकिन वीडियो कॉलिंग पर उनकी बात होती रहती है.
पत्नी से अफेयर, 12 टुकडों में लाश... अवैध संबंध के शक युवक ने उठाया खौफनाक कदम
अपने वीडियो में शख्स ने बताया क वह 14-15 फरवरी तक अपनी प्रेमिका के घर पहुंचने की कोशिश कर रहा है. इसके लिए वह करीब 1,400 किलोमीटर का सफर तय करेगा. प्रेमिका ने उसे सतुन तक चलकर या दौड़कर आने की चुनौती दी थी. वो अपने प्यार को साबित करने के लिए यह कर रहा है.
जानकारी के मुताबिक टिकटॉक (@kaocivid1970) पर पोस्ट किए एक वीडियो में उसने कहा, "मैं पांच महीने पहले टिकटॉक पर उससे मिला था. हम वास्तविक जीवन में कभी नहीं मिले हैं लेकिन वीडियो कॉल के माध्यम से नियमित रूप से बात करते हैं. हाल ही में प्रेमिका ने चुनौती दी कि मैं सतून तक चलकर या दौड़कर आऊं और अपने प्यार को साबित करूं. मैंने ये चुनौती स्वीकार कर ली और उसके घर के लिए रवाना हो गया." शख्स ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "सच्चा प्यार साबित करने के लिए दौड़ें."
'Pathaan नहीं देखी और Shah Rukh Khan से नहीं मिल पाया तो दे दूंगा जान, वायरल हुआ Video
शख्स ने यात्रा शुरू करने से पहले शख्स ने एक अन्य वीडियो में कहा कि वह यह साबित करने के लिए दौड़ेगा कि सच्चा प्यार होता है या नहीं. उन्होंने कहा है कि वे एक महीने तक दौड़ेंगे. उसने बताया कि वह 14 जनवरी से शुरू होकर 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड के घर पर पहुंचेगा. शख्स अपने टिकटॉक अकाउंट पर अपनी यात्रा के बारे में नियमित अपडेट पोस्ट कर रहा है. हालांकि, उसने अपना नाम और प्रेमिका के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
1400 किमी चलकर पहुंचेगा गर्लफ्रेंड के घर, जानें क्यों कर रहा प्यार के लिए ये लड़का इतना सब