उत्तर प्रदेश के महोबा से एक ऐसी खबर सामने आई है कि सभी को हैरान कर रही है. दरअसल, यहां पांच साल से एक सांप एक 19 साल की लड़की के पीछे पड़ा है. पांच साल पहले सांप जो जख्म मिला, सांप उसी का बदला ले रहा है. क्या है पूरी कहानी आइए सिलसिलेवार तरीके से समझिए.
क्या है कहानी?
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के पंचमपुरा गांव में 19 वर्षीय युवती को एक सांप पिछले पांच वर्षों से अपना शिकार बना रहा है. इस लड़की का नाम रोशनी है. रोशनी को सांप अब तक 11 बार अपना शिकार बना चुका है. रोशनी के पिता दलपत का कहना है कि 2019 में उनकी बेटी खेत में काम कर रही थी तभी गलती से उसका पैर काले सांप की पूछ पर पड़ गया और सांप ने उसे डस लिया.
लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी जान बच गई. रोशनी के पिता का कहना है कि पिछले पांच सालों में काला नाग उसे 11 बार डस चुका है. एक बार तो उसे अस्पताल में भी डस लिया था.
यह भी पढ़ें - ये मंदिर है बुंदेलखंड का kedarnath, स्तिथ हैं 3 रहस्यमयी कुंड - DNA India
डर के साये में लोग
रोशनी के परिवार और रिश्तेदार सभी परेशान हैं. परिवार ने विज्ञान की मदद लेने के अलावा झाड़-फूंक का भी सहारा लिया है, लेकिन सांप रोशनी का पीछा नहीं छोड़ रहा है. लड़की की हालत नाजुक बताई जा रही है. उसे जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Mahoba News: इस लड़की के पीछे पड़ा काला नाग, 11 बार डंसा, अस्पताल में भी नहीं छोड़ा