डीएनए हिंदी: Tata Nano Video- महिंद्रा थार को SUV सेगमेंट में सबसे ज्यादा रफ-टफ गाड़ी माना जाता है. युवाओं में इस गाड़ी का क्रेज ही इसके भारी-भरकम और सामने वाले को थर्रा देने वाले लुक के कारण बढ़ रहा है. खासतौर पर 'ऑफ रोड' यानी जंगल और कच्चे उबड़-खाबड़ रास्तों जैसी जगह पर Mahindra Thar को सबसे ज्यादा काबिल गाड़ी माना जा रहा है. दूसरी तरफ, देश की सबसे ज्यादा अफोर्डेबल कार का दर्जा रखने वाली टाटा नैनो (Tata Nano) आमतौर पर कॉम्पेक्ट डिजाइन के कारण कमजोर कार मानी जाती है. ऐसे में टाटा नैनो कार के साथ महिंद्रा थार की टक्कर हो जाए तो आपके हिसाब से क्या रिजल्ट होगा? शायद आप कहेंगे कि टाटा नैनो के परखच्चे उड़ जाएंगे, लेकिन छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में हुए एक्सीडेंट में नतीजा इसके उलट ही रहा है. आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन टाटा नैनो से टक्कर होने पर महिंद्रा थार SUV पलट गई. इस टक्कर से जुड़े फोटो और वीडियो देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.

पढ़ें- बड़ी खबर:1अप्रैल से बंद हो जाएगी ये 13 कारें, खरीदने से पहले जान लें क्या है मामला

चौराहे पर नैनो ने थार में मारी साइड से टक्कर

Cartoq की रिपोर्ट के मुताबिक, एक चौराहे पर तेज गति से पार कर रही महिंद्रा थार की एक साइड में टाटा नैनो ने सीधे टक्कर मारी. नैनो भी तेज गति से चौराहा पार कर रही थी. टक्कर लगते ही नैनो का जहां महज बोनट ही क्षतिग्रस्त हुआ, वहीं महिंद्रा थार पलट गई. 

पढ़ें- Hyundai Verna 2023: ह्युंडई की इस कार में आएगा ऐसा फीचर कि मक्खन की तरह चलेगी कार

हाई सेंटर ऑफ ग्रेविटी के कारण पलटी थार

महिंद्रा थार के टक्कर होने के बाद ऑन द स्पॉट पलट जाने का कारण हाई सेंटर ऑफ ग्रेविटी (High centre of gravity) को माना जा रहा है. दरअसल ज्यादातर एसयूवी में बॉडी रोल होती है. इसकी वजह होता है उनका डिजाइन. बॉडी रोल जिन भी गाड़ियों में होता है, वो सस्पेंशन पर झूला झुलाते हुए चलती हैं और इनकी स्टेबिलिटी भी किसी नीची कार के मुकाबले कम होती है. नैनो से टक्कर के बाद थार के पलटने की बड़ी वजह भी यही रही है. नैनो कार ने थार के साइड में टक्कर मारी, जिससे उसका हाई सेंटर ऑफ ग्रेविटी अपनी जगह से हिल गया और SUV पलट गई.

पढ़ें- Twitter India ने की तगड़ी छंटनी, ऑफिस हुए बंद, भारत में सिर्फ 3 कर्मचारी बचे

घायल नहीं हुआ कोई

हालांकि इतनी तेज टक्कर होने और गाड़ी पलट जाने के बावजूद इस एक्सीडेंट में कोई घायल नहीं हुआ है. इसके लिए महिंद्रा थार के बॉडी पिलर्स की मजबूती को जिम्मेदार माना जा रहा है, जो पलटने के बावजूद नहीं मुड़े. उधर, टाटा नैनो कार अपने डिजाइन के कारण ही इतनी बड़ी टक्कर के बाद अपना बोनट अंदर पिचक जाने पर भी आराम से चली गई. दरअसल नैनो में इंजन आगे के बजाय पीछे यानी डिग्गी की जगह पर लगाया जाता है. इस कारण एक्सीडेंट में उसके इंजन को कोई नुकसान नहीं हुआ. 

वायरल हुआ वीडियो, लोग 'चींटी-हाथी' से कर रहे तुलना

इस एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यूट्यूब पर पोस्ट वीडियो पर बहुत सारे यूजर्स ने कमेंट भी पोस्ट किए हैं. एक यूजर ने तो इस एक्सीडेंट की तुलना 'चींटी-हाथी' से कर दी है. यूजर ने लिखा, 'चींटी और हाथी का बेहतरीन उदाहरण'. एक अन्य यूजर ने दोनों कारों के Made In India होने की तरफ इशारा करते हुए लिखा, 'दोनों देश की शान हैं'. एक यूजर ने लिखा, 'थार के साथ ऐसा: गजब बेइज्जती है.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Mahindra Thar hit by Tata Nano and overturns after accident watch Thar Nano Accident Viral Video
Short Title
Tata Nano से टक्कर के बाद पलट गई Thar, वीडियो देख सोशल मीडिया पर आ गई मौज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nano Thar Accident
Caption

Nano Thar Accident

Date updated
Date published
Home Title

Tata Nano से टक्कर के बाद पलट गई Thar, वीडियो देख सोशल मीडिया पर आ गई मौज