डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में एक ऐसा गांव है जो एक समय सूखे से पीड़ित था लेकिन यहां के लोगों ने हिम्मत नहीं हारी. अपने दम पर इस गांव की तकदीर बदली और आज यहां के करीब 80 लोग करोड़पति हैं. एक समय था जब यहां 90 फीसदी परिवार गरीब थे. इस गांव का नाम हिवरे बाजार है. हिवरे बाजार गांव में 305 परिवार रहते हैं. यह अपने करोड़पति स्टेटस के अलावा मच्छरों की वजह से भी मशहूर है. दरअसल यहां एक भी मच्छर नहीं है और जो मच्छर ढूंढकर दिखा दे उसे 400 रुपये का इनाम दिया जाता है. 

गांव के लोगों ने अपनी मेहनत से बदली किस्मत

80-90 के दशक में हिवरे बाजार गांव भयंकर सूखे की चपेट में था. पीने के लिए पानी नहीं बचा था. कुछ लोग अपने परिवार के साथ पलायन कर गए थे लेकिन तब भी गांव के लोगों ने आस नहीं छोड़ी. उन्होंने गांव को बचाने की ठान ली. साल 1990 में गांव के लोगों ने 'ज्वाइंट फॉरेस्ट मैनेजमेंट कमेटी' बनाई. इसके तहत श्रमदान के जरिए गांव में कुएं खोदने और पेड़ लगाने का काम शुरू किया गया. इस काम को करने के लिए महाराष्ट्र एम्प्लायमेंट गारंटी स्कीम के तहत फंड मिला. इससे गांव के लोगों की काफी मदद हुई. पानी बचाने के लिए हिवरे बाजार के लोगों ने गांव में उन फसलों को बैन कर दिया जिनके लिए ज्यादा पानी की जरूरत होती थी. गांववालों की मेहनत-मशक्कत की वजह से आज यहां का जलस्तर 30-35 फीट पर आ गया है. गांव में ट्यूबवेल खत्म हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: Amou Haji: 60 साल से था पानी और साबुन से दूर, हिम्मत करके नहाया और हो गई मौत!

पानी बचाने के लिए किया यह उपाय

पहले हिवरे बाजार गांव में गन्ना और ज्वार आदि की खेती होती है लेकिन फिर ये बैन कर दी गई और आलू और प्याज के खेती की जाने लगी. इससे लोग खूब पैसे कमाते हैं. गांव के पोपट राव बताते हैं कि यहां के लोग अब बारिश का इंतजार नहीं करते बल्कि कम पानी से उगने वाली फसल की खेती करते हैं. उन्होंने बताया कि गांव में 305 परिवार हैं और करीब 1250 लोग हैं. इनमें से 80 लोग ऐसे हैं जो करोड़पति हैं. 50 से ज्यादा परिवारों की वार्षिक आय 10 लाख रुपये से ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: Viral Video: मुर्गे के साथ चिल कर रही थी बत्तख, मगरमच्छ ने ऐसे बनाया शिकार 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Maharashtra village where 80 people are millionaire people get reward if they find mosquito
Short Title
Viral: भारत के इस गांव में मच्छर ढूंढने पर मिलता है 400 रुपये का इनाम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hiware bazaar
Date updated
Date published
Home Title

Viral: भारत के इस गांव में मच्छर ढूंढने पर मिलता है 400 रुपये का इनाम