Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे सबके सामने आ चुके हैं. महायुति की इस ऐतिहासिक जीत पर भाजपा नेता नवनीत राणा की खुशी देखते बनती है. इस जीत से खुश होकर नवनीत राणा ने जमकर डांस किया है. अमरावती की बडनेरा सीट से उनके पति ने जैसे ही जीत हासिल की वैसे ही नवनीत राणा पति रवि राणा के साथ बुलेट पर बैठकर निकलीं.
महाराष्ट्र में क्या खिला?
बता दें कि इस बार नवनीत राणा के पति ने बडनेरा सीट से लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह उन्होने पूछा अरे भाई महाराष्ट्र में क्या खिला? उनके साथ मौजूद महिलाओं ने इसका जवाब देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में कमल खिला.
नवनीत राणा भी ग़ज़ब ट्रोल करती है pic.twitter.com/WzMGZkHel2
— Riniti Chatterjee Pandey (@mainRiniti) November 23, 2024
यह भी पढ़ें - UP bypolls 2024: मतदान के बीच BJP और अखिलेश में संग्राम, भाजपा ने पूछा बुर्के के पीछे कौन है? तो सपा ने किया बड़ा दावा
जमकर किया डांस
महाराष्ट्र में बीजेपी के 131 सीटें और महायुति के प्रचंड बहुमत पाने की खुशी में राणा ने जमकर डांस किया. वह विजय जुलूस में पूरी तरह से गुलाल में सनी हुई नजर आई. राणा को विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करन की खुशी तो है ही वही इस बात की डबल खुशी है कि इस महायुति ने एमवीए को बिल्कुल नोक पर लाकर रख दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Mumbai: नवनीत राणा ने महायुति की जीत का ऐसे मनाया जश्न, पति के जीतते ही शुरू हो गया डांस, देखें Video