महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा की किस्मत बदल चुकी है. वह अब फिल्मों नजर आने वाली हैं. फिल्ममेकर सनोज मिश्रा ने फिल्म 'द मणिपुर डायरी' के लिए उन्हें साइन किया है. लेकिन फिल्म बनने से पहले सनोज मिश्रा पर गंभीर आरोप लगे हैं. फिल्म निर्माता जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने आरोप लगाया कि भोली भाली मोनालिसा को सनोज मिश्रा ने ट्रैप में फंसाया है. वह शराब का शोकीन है और शराब पीने के बाद लड़कियों की तलाश करता है.
प्रोड्यूसर वसीम रिजवी ने कहा कि सनोज मिश्रा, मोनालिसा की मासूमियत का फायदा उठा रहे हैं. अगर उनके परिवार को सनोज की सच्चाई के बारे में पता होता तो वह अपनी बेटी की कभी ऐसे व्यक्ति के हवाले नहीं करते. इन आरोपों के बाद पहली बार मोनालिसा और उनके परिवार का रिएयक्शन आया है.
मोनालिसा ने वीडियो जारी कर बताई सच्चाई
महाकुंभ वायरल गर्ल ने सनोज मिश्रा पर लगे सभी आरोपों को नकार दिया. उन्होंने वीडियो पोस्ट कर बताया कि सनोज मिश्रा ने उन्हें रहने की जगह देकर और फिल्मों में काम दिलाकर उनकी मदद की है. वीडियो में मोनालिसा के साथ उनका परिवार भी नजर आ रहा है. मोनालिसा ने रिजवी के आरोपों को बेतुका बताया.
वहीं, वायरल गर्ल के परिवार ने भी कहा कि सनोज मिश्रा ने उनकी बेटी के साथ कोई गलत व्यवहार नहीं किया. मोनालिसा के चाचा ने कहा कि सनोज मिश्रा के खिलाफ जो आरोप लगाए जा रहे हैं उनमें कोई सच्चाई नहीं है.
निर्देशक सनोज मिश्रा ने भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मोनालिसा आज खुद सामने आईं और सनोज मिश्रा की सच्चाई सबके सामने ला दी. अब वसीम रिजवी का झूठ सबके सामने आ गया है. उन्होंने सब कुछ बता दिया कि कैसे और किन परिस्थितियों में सनोज मिश्रा ने उनकी मदद की. यह उन लोगों के लिए जवाब है, जो झूठी खबरें बनाकर खुद को मीडिया के सामने लाते हैं.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mahakumbh viral girl monalisa and sanoj mishra
'सनोज मिश्रा शराब के शौकीन, लड़कियों की...' प्रोड्यूसर वसीम रिजवी के आरोपों पर मोनालिसा ने बताई सच्चाई