प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में एक लड़की की किस्मत पूरी तरह बदल गई. उसने कभी ये नहीं सोचा होगी कुंभ में माला बेचने जाना उसके लिए इतनी खुशियां लेकर आएगा. महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा पहले सोशल मीडिया पर छाई और अब जल्द बॉलीवुड में नजर आने वाली है. हम बात कर रहे हैं खूबसूरत आंखों वाली मौनालिसा की. हाल ही में एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें मोनालिसा अपने परिवार के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाती नजर आ रही है. इस तस्वीर में वो डायरेक्टर भी नजर आ रहे हैं, जिन्होंने मोनालिसा को फिल्म ऑफर की है.
रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंची मोनालिसा
महाकुंभ मेले से वायरल होने के बाद डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को फिल्म ऑफर की है. फिल्म के लिए मोनालिसा भी फुल तैयारियों में जुट गई है. इसके साथ ही मोनालिसा को एक्टिंग की क्लासेस लेते हुए देखा गया. सोशल मीडिया पर आए दिन मोनालिसा के वीडियोज देखने को मिलते हैं. कभी वो एक्टिंग क्लास करती नजर आती हैं तो कभी लाइव शो में. हाल ही में उन्हें डायरेक्टर सनोज मिश्रा और अपनी फैमिली के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाती दिखा गया. मोनालिसा सज-धज कर पूरे परिवार के साथ खाने खाने पहुंची थीं.
ये भी पढ़ें-Ghaziabad में फर्जी पत्रकार बन कर दिया खेल, पुलिस से सेटिंग के नाम पर महिला से ऐंठे 80 हजार
जल्द मूवी में नजर आएगीं मोनालिसा
बता दें कि फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा मोनालिसा को अपनी फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में लॉन्च करने जा रहे हैं. बता दें कि डायरेक्टर सनोज खुद खरगोन जिले के महेश्वर में मोनालिसा के घर गए थे और उनके पिता से परमिशन ली कि वह उनकी बेटी को फिल्म में लेना चाहते हैं. जानकारी के मुताबिक मोनालिसा फिल्म में एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की बेटी का किरदार निभाने वाली हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा कुछ यूं सज-धज पहुंची होटल, पहली बार खाया फाइव स्टार रेस्टोरेंट में खाना, खुशी से चमकी आंखें