Mahakumbh 2025: सोशल मीडिया पर महाकुंभ को लेकर कई तरह की खबरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो मे एक युवक डिजटल गंगा स्नान करवा रहा है. ये युवक पैसे लेकर गंगा स्नान की बात कर रहा है. इस अजीबोगरीब आइडिया की देखकर लोग हैरान भी है तो वहीं जमकर मजे भी ले रहे है. लोगों ने कमेंट्स सेक्शन में जमकर अपनी-अपनी बात रखी हैं.
कुंभ में हो रहा डिजिटल स्नान
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की नजर आ रही है. ये लड़की बताती है कि उससे कई लोग बार-बार पूछ रहे है कि जो लोग बुजुर्ग हैं प्रयागराज आने में असमर्थ है वो लोग गंगा स्नान कैसे करें. इसके बाद वह एक ऐसे युवक के बारे में बताती है जो कि डिजटल गंगा स्नान करवा रहा है. इस आदमी ने अपने स्टार्टअप के बारें में जानकारी दी है. ये व्यक्ति संगम में डिजिटल स्नान करवाने का दावा कर रहा है.
1100 रुपये में पाए कुंभस्नान का पुण्य
वह बताता है कि संगम में डिजिटल स्नान के लिए आपको उसके व्हाट्सअप पर एक तस्वीर भेजनी होगी. जिसे वह प्रिंट कर फिजिकल फॉर्म में निकालता है और फिर उस फोटो की डुबकी लगवाता है. संगम में तस्वीर के डुबकी लगवाने का वह 1100 रुपयें चार्ज करता है. वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @echo_vibes2 ने शेयर किया है। वीडियो को ‘महाकुंभ प्रयाग एंटरप्राइज में नया स्टार्टअप’ के कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में डिजिटल स्नान चालू, पैसे लेकर संगम डुबकी लगवा रहा शख्स, वीडियो देखकर पकड़ लेंगे माथा