Mahakumbh 2025: आज से महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो गई है. आस्था, अध्यात्म और संस्कृति के इस महासंगम में दुनिया भर से लोग यहां पहुंच रहे हैं. लाखों श्रद्धालुओं से लेकर साधु-संतों का जमावड़ा महाकुंभ के आकर्षण का केंद्र बना हैं. इस मेले को कवर करने के लिए कई रिपोर्टर्स व यूट्यूबर्स भी पहुंच रहे हैं. वहीं, कुछ यूट्यूबर्स ऐसे सवाल पूछ बैठते हैं कि बाबा भड़क उठते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाबा यूट्यूबर को चिमटे से मारते दिख रहे हैं.
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में यूट्यूबर बाबा से ऐसा सवाल पूछता है कि बाबा भड़क उठते हैं. इसके बाद यूट्यूबर को चिमटे ही चिमटे बजा देते हैं. बाद में बाबा यूट्यूबर को गाली देते हुए भी नजर आते हैं. इस वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. तिलमिलाते बाबा का स्वभाव और पिटता यूट्यूबर को लेकर यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं.
ऐसा क्या पूछ बैठा यूट्यूबर?
बता दें, वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि वीडियो की शुरुआत यूट्यूबर और बाबा की नॉर्मल बातचीत हो रही है. जैसे, किस उम्र में संन्यासी बने. कितने बार महाकुंभ में जा चुके हैं. हालांकि, बाबा तब गुस्से से तमतमा गए जब यूट्यूबर ने उनसे पूछ लिया- आप कौन सा ‘भजन’ करते हैं. इस पर बाबा का रिएक्शन देखने लायक है. इस बात के बाद क्या था, बाबा ने चिमटा उठाया और पीटते हुए यूट्यूबर को पंडाल से खदेड़ दिया.
यह भी पढ़ें - Mahakumbh Live Updates: 'अनेकता में एकता का संदेश देता है महाकुंभ 2025', बोले सीएम योगी
महाकुंभ में कवरेज करने आये युट्यूबरो को मुश्किलें ज्यादा होगी!
— Suresh Singh (@sureshsinghj) January 12, 2025
अपने चैनल के रीच को बढ़ाने के चक्कर मे फालतू सवाल पूछेगे बाबा जी लोग चिमटे से ठोक पीट कर सही कर देंगे।🤣 pic.twitter.com/vk4WsJMRcB
यूजर्स क्यों ले रहे मजे?
एक यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- महाकुंभ में कवरेज करने आये युट्यूबरों को मुश्किलें ज्यादा होंगी! अपने चैनल के रीच को बढ़ाने के चक्कर मे फालतू सवाल पूछेगे बाबा जी लोग चिमटे से ठोक पीट कर सही कर देंगे. वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'बाबा ने गलत किया है क्यों की वो अपने मध्यम से पूरे देश को दिखना चाहता था की अपना जीवन यापन कैसे करते हैं कुछ सवाल ही पूछा था उसके बाद बाबा ने चिमटा से मार दिया.' वहीं, एक अन्य ने लिखा, 'गुरु तो फायर हो गए.'
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में यूट्यूबर ने पूछा ऐसा सवाल कि बाबा ने जड़ दिये चिमटे ही चिमटे, अब यूजर्स के पेट में हंस-हंस कर दर्द!