डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में आपस में जुड़ी दो जुड़वां बच्चियों को एक महिला ने जन्म दिया है. दोनों बच्चियों को देखकर डॉक्टर भी हैरान हैं. यह मामला सिलावद के पार रेहगुन गांव का है. बच्चियों का जन्म बड़वानी स्थित जिला अस्पताल पर हुआ है. 

बच्चियों का पेट और सीना आपस में जुड़ा हुआ है. जन्म के वक्त बच्चियों का वजन करीब 3.600 ग्राम था. यह बड़वानी जिले का पहला मामला है, जिस पर डॉक्टर भी हैरान हैं. 

डॉक्टरों का कहना है कि बच्चियों की मां भी पूरी तरह से स्वस्थ है. बच्चियों को जन्म के बाद उन्हें ICU में एडमिट कराना पड़ा था. बच्चियों की हालत स्थिर है. बच्चियों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी लेकिन अब स्थिति ठीक है. इंदौर में उनका अब इलाज चल रहा है.

कब पैदा होते हैं आपस में सटे जुड़वां बच्चे?

एक-दूसरे से एकदम सटे जुड़वां बच्चे आंशिक तौर पर केवल अलग हो गए हैं. इनका प्रारंभिक भ्रूण एक होता है. इससे दो बच्चे विकसित हो जाते हैं. वे शारीरिक तौर पर जुड़े रहते हैं. अक्सर ऐसे बच्चे छाती, पेट और सीने से जुड़े होते हैं. कई बार आंतरिक अंग भी इनमें एक होते हैं. कुछ स्थितियों में इन्हें सर्जरी के जरिए अलग किया जा सकता है. यह एक बेहद जटिल शारीरिक स्थिति है.
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Madhya Pradesh Mother Gives Birth to Conjoined Twins in Barwani
Short Title
आपस में जुड़ी जुड़वां बच्चियों का जन्म, सीना और पेट एक, हैरान हुए डॉक्टर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
डॉक्टर भी बच्चों के जन्म पर हैरान.
Caption

डॉक्टर भी बच्चों के जन्म पर हैरान. 

Date updated
Date published
Home Title

आपस में जुड़ी जुड़वां बच्चियों का जन्म, सीना और पेट एक, हैरान हुए डॉक्टर