मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के भारत भारती आवासीय विद्यालय परिसर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जहां एक छात्र के स्कूल बैग में एक जहरीला कोबरा छिपा हुआ मिला. बच्चे के बैग में जब यह खतरनाक कोबरा दिखाई दिया, तो स्कूल में हड़कंप मच गया. घटना उस वक्त की है जब बच्चा स्कूल पहुंचा. बताया जा रहा है उसने जैसे ही बैग से किताब निकालने के लिए बैग की चेन खोली, उसकी नजर 5 फीट लंबे कोबरा पर पड़ी. तुरंत ही बच्चे ने घबराकर अपने परिजनों को बुलाया.
सांप का नाम सुनकर ही आंखों के सामने दहशत आ जाती है, लेकिन क्या हो जब आपके बैग के अंदर से ही जहरीला कोबरा निकल आए। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से सामने आया है। जहां एक स्कूली बच्चे के बैग में पांच फीट लंबा जहरीला कोबरा सांप छिपकर बैठा हुआ था।#schoolbag #cobra… pic.twitter.com/XeRG3rYZdg
— Lallu Ram (@lalluram_news) August 22, 2024
समय रहते किया गया रेस्क्यू
परिजन भी इसे देखकर डर गए और तुरंत सर्पमित्र को बुला लिया. सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा ने मौके पर पहुंचकर पूरे कमरे की तलाशी ली. बैग खोलते ही सर्पमित्र को बैग के अंदर एक 5 फीट लंबा कोबरा फुफकार मारता हुआ बैठा था. जब बैग को बाहर निकाला गया, सांप ने भागने की कोशिश की. लेकिन सर्पमित्र ने उसे रेस्क्यू कर लिया. इसके बाद कोबरा को जंगल में छोड़ दिया गया.
बाल-बाल बचा बच्चा
गनीमत रही कि बच्चे ने बिना देखे बैग में हाथ नहीं डाला, वरना कोबरा की चपेट में आ सकता था. यह घटना आवासीय विद्यालय परिसर की है, जहां बच्चे अपने परिवार के साथ रहते हैं. बारिश के मौसम में इस तरह की घटनाओं के बढ़ने की संभावना रहती है, जिससे लोगों को सतर्क रहना जरुरी है.
यह भी पढ़ें - इस गांव के बच्चों ने पहली बार देखा ड्रोन, डर कर करने लगे ऐसी हरकतें, देखें ये Drone Video
बारिश के बाद बढ़ा खतरा
विशाल विश्वकर्मा ने बताया कि बारिश के बाद सांप अक्सर खाने की तलाश में घरों में घुस आते हैं. ऐसे में घर के दरवाजे खोलते समय सावधानी बरतनी चाहिए और सांप के छिपने की जगहों पर ध्यान देना चाहिए. ग्रामीण जगहों में अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, इसलिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
स्कूल बैग में छिपा था 5 फीट लंबा कोबरा, ऐसे बची बच्चों की जान, देखें खौफनाक VIDEO