डीएनए हिंदीः लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की स्कूटी पर लड़के की गोद में बैठी हुई है. दोनों चलती स्कूटी पर ही किस करने लगते हैं. बीच ट्रैफिक दोनों की इस हरकत का लोगों ने वीडियो भी बना लिया. ट्रैफिक नियमों का भी उल्लंघन करने पर लोग जमकर लताड़ रहे हैं.
पुलिस कर ही जांच
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो कब का है इसकी तो कोई जानकारी नहीं है लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. लखनऊ सेंट्रल जोन की डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक इनकी तलाश में 2 टीमें लगाई गई हैं और सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं. इन पर मोटर व्हीकल एक्ट के साथ-साथ अश्लीलता फैलाने को लेकर भी कार्रवाई की जाएगी.
यह वीडियो लखनऊ के हजरतगंज का है. इस वीडियो में लड़का स्कूटी चलाता है. लड़की आगे से उसकी गोद में बैठ जाती है. स्कूटी पर ही दोनों किस करने लगते हैं. स्कूटी पर दोनों के रोमांस का लोगों ने वीडियो बना लिया. यातायात नियमों के अनुसार तो लड़की को हेलमेट पहनकर स्कूटी पर लड़के के बगल वाली सीट पर बैठना चाहिए, लेकिन लड़की युवक की गोद में बैठकर उसे बाहों में भरकर गले लगाते हुए किस करती नजर आ रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
स्कूटी पर कपल का रोमांस, लड़की ने बीच सड़क किया लड़के को Kiss