डीएनए हिंदी: दुनिया के कई देशों में समलैंगिकता खुले दिल के साथ स्वीकार की जा रही है. कुछ ऐसे देश भी हैं, जहां अभी तक लोग इसके लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. ऐसे में हम आपको दो ऐसी सहेलियों की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पहले अपने प्यार के लिए दुनिया वालों से लड़ाई लड़ी. 11 साल बाद एक ऐसी सच्चाई सामने आई, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
मेट्रो यूके में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, जैमी और शाबा एक दूसरे को प्यार करने लगी थी. इन दोनों की मुलाकात एक हेलोवीन पार्टी में हुई थी. जिसके बाद से
जैमी शाबा को दोस्त से बढ़कर चाहने लगी थी. हालांकि, जैमी को इस बात का डर था कि कहीं यह बात बता देने से उनकी दोस्ती टूट तो नहीं जाएगी. उन्होंने इशारों में कई बार शाबा को यह बात समझाने की कोशिश की लेकिन कभी साफ तौर पर कुछ भी नहीं कहा.
कॉलेज में होने लगी मुलाकात
पार्टी में हुई मुलाकात के यह दोनों कॉलेज में मिलने लगी. कुछ समय गुजर जाने के बाद शाबा ने जैमी को बताया कि वह उन्हें बहुत पसंद करती हैं. दोनों ने डेटिंग शुरू करने का फैसला लिया. जैमी को इस बीच यह बात नहीं समझ में आ रही थी कि वह एक लड़की को क्यों पसंद कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने 1 दिन टेलीविजन पर ट्रांसजेंडर शब्द के बारे में जाना. जिसके बाद उनकी जिंदगी बदल गई.
शाबा को पता चली ऐसी बात
ट्रांसजेंडर के बारे में जानने के बाद जैमी ने शाबा से इस बारे में बात की. जैमी ने बताया कि वह ट्रांसजेंडर हैं. जिसको शाबा ने स्वीकार भी किया. अब जैमी ने बदलाव कराने की बात की. उनका कहना है कि वह लड़की के शरीर में फंसी हुई थी. कुछ दिन बाद ही जैमी ने जेंडर बदलवा लिया और इस संघर्ष में शाबा उनके साथ खड़ी रहीं.
इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी
शाबा और जैमी शादी करके पति और पत्नी वाली जिंदगी बिता रहे हैं. जैमी ने यह स्टोरी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. जिसमें उन्होंने यह भी बताया कि इन सबकी वजह से शाबा का अपने परिवार से रिश्ता खत्म होने लगा था. एक दिन अचानक जैमी ने शाबा की मां को फोन कर नए साल की बधाई दी. जिसके बाद से शाबा के परिवार वाले इस रिश्ते को समझने लगे. सोशल मीडिया पर बताया गया कि शाबा की मां ने शादी की पूरी तैयारी की थी.
- Log in to post comments
सहेली को दिल दे बैठी लड़की, 11 साल बाद सामने आई सच्चाई तो हुआ कुछ ऐसा