कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों मध्य प्रदेश में हैं. मंगलवार को चौथे दिन राहुल की न्याय यात्रा राजगढ़ जिले के ब्यावरा से शुरू हुई. जो मक्सी और शाजापुर होते उज्जैन पहुंची. शाजापुर से जब उनकी यात्रा गुजर रही थी तो सड़क पर कुछ लोग मोदी-मोदी का नारा लगा रहे थे. जिसको देखकर राहुल गांधी ने अपनी गाड़ी रुकवा दी. इस दौरान उन्हें कुछ लोगों ने आलू थमाते हुए कहा कि इसे सोना बना दो. आइए जानते हैं कि राहुल गांधी ने क्या जवाब दिया.
राहुल गांधी खुली जीप में सवार होकर यात्रा पर निकले थे. इस दौरान रोड किनारे खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए. राहुल गांधी ने जब बीजेपी कार्यकर्ताओं को देखा तो काफिला रोककर जीप से उतरकर नीचे आ गए. नारा लगा रहे लोगों के पास पहुंचकर उनसे बात करने लगे. इस बीच कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें आलू दिया और कहा कि इसे सोना बना दो.
जनता ने राहुल गांधी को सोने में बदलने के लिए दिए आलू pic.twitter.com/hXz6CWqCWS
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) March 5, 2024
ये भी पढ़ें: Yogi Adityanath Cabinet Expansion: यूपी में Lok Sabha Elections से पहले बने नए मंत्री, जानें किस किसने ली शपथ
राहुल गांधी ने दिया ऐसा जवाब
बीजेपी कार्यकर्ताओं की बात पर राहुल गांधी ने कहा कि धन्यवाद, अगली बार आऊंगा तो सोना लाऊंगा. वह बाद में फ्लाइंग किस देने लगे. जिसके बाद राहुल गांधी अपनी कार की ओर वापस आ गए. जीप पर उनके साथ एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी थे. राहुल गांधी लौट रहे थे, तब भी बीजेपी नेता जयश्रीराम के नारे लगा रहे थे. वहीं, जय श्रीराम के नारे लगा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने समझाया है कि जय श्रीराम नहीं, जय सियाराम कहो.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राहुल को रैली में थमा दिए आलू, लोग बोले 'सोना बनाओ' बदले में मिला ऐसा जवाब