भारत में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की शुरुआत हो गई है. इसके तहत भारत के 21 राज्यों में मात्र 102 सीटों पर मतदान का सिलसिला शुरू हो चुका है. पहले चरण के मुताबिक बिहार की 4, यूपी की 8, असम की 5, राजस्थान की 12, मनिपुर की 2, महाराष्ट्र की 5, वेस्ट बंगाल की 3, मध्य प्रदेश की 6, उत्तराखंड की 5, जम्मू कश्मीर की 1, नागालैंड की 1, सिक्किम की 1, तमिल नाडू की 39, लक्षद्वीप की 1, अंडामान निकोबार की 1, अरुणाचल प्रदेश की 2, छत्तिस्गढ़ की 1, त्रिपुरा की 1, पुडुचेरी की 1, मेघालय की 2 और मिजोरम की 1 सीट पर मतदान हो रहे हैं.

 सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डालने की प्रक्रिया चालू रहेगी. इस दौरान लोगों को बढ़ती गर्मी और धूप के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. धूप से बचने के लिए कई मतदान कैंद्रों में सुबह से हीं भीड़ लगनी शुरू हो गई है. वहीं कई लोग जलपान करने से पहले ही वोट डालने पहुंच गए हैं.


यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: Barmer लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना
 


ऊंट पर मतदान के लिए पहुंचे लोग


राजस्थान में गर्मीं का पारा काफी हाई है. ऐसे में लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से वोटिंग सेंटर्स पर वोट डालने पहुंच रहे हैं. इस बीच राजस्थान के बीकानेर के गाढ़वाल से एक बहुत ही मजेदार वीडियो सामने आया है. वीडियों में लोग किस तरह मतदान कैंद्र पहुंचे, उसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं लोगों द्वारा वीडियो को काफी पसंद भी किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग एक ऊंट गाड़ी पर बैठकर मतदान कैंद्र में वोट डालने पहुंचे हैं और सेंटर के बाहर उसे पार्क किया है. ग्रामिणों ने सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा और सिर पर पगड़ी पहनी हुई है. सभी काफी उत्साह में एक साथ मिलकर मतदान के लिए जाते हैं. 

 


यह भी पढ़ेंः  Lok Sabha Elections 2024: Baghpat सीट किस पार्टी का मन करेगी बाग-बाग, देखें समीकरण


वीडियो हुआ वायरल


जानकारी के मुताबिक, ये लोग गाढ़वाल गांव से अपने नजदीकी वोटिंग सेंटर में मतदान के लिए पहुंचे हैं. सेंटर जाते समय रास्ते में किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया. वीडियो को @Vinod Bhojak नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स शेयर किया है. वीडियो को अब तक करीब डेढ़ हजार लोग देख चुके हैं. 

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Lok Sabha Elections 2024 viral video voters in bikaner reach voting centres on camel video goes viral
Short Title
ऊंट पर बैठ वोट देने आया शख्स, पार्किंग में किया ऐसा काम वीडियो हुआ Viral
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lok Sabha Elections 2024
Caption

Lok Sabha Elections 2024

Date updated
Date published
Home Title

Lok Sabha Elections 2024: ऊंट पर बैठ वोट देने आया शख्स, पार्किंग में किया ऐसा काम वीडियो हुआ Viral

Word Count
477
Author Type
Author