डीएनए हिंदी: वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं. आपके सामने भी कई तरह के वीडियो जरूर आए होंगे. जंगल के राजा शेर से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा. इस वीडियो में पिंजरे में बंद शेर से एक शख्स खिलवाड़ करता नजर आ रहा है. जिसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेर पिंजरे में बंद है. ऐसे में एक शख्स उसे बार-बार चिढ़ा रहा है और पिंजरे में अपना हाथ डाल कर निकाल रहा है. कुछ देर तक तो शेर कुछ भी नहीं करता और शख्स बार-बार शेर को परेशान करता रहता है. वह शेर के मुंह के पास अपना हाथ ले जाता है और फिर खींच लेता है.
ये भी पढ़ें- PM Modi US Visit: मिस्र भी जाएंगे मोदी, 4,000 शहीद जवानों की समाधि पर पहुंचेंगे, पहले विश्व युद्ध से जुड़ा है मामला
शेर ने सिखाया ऐसा सबक
शेर से इस तरह की लापरवाही भरी मस्ती करना शख्स को भारी पड़ गया. शेर ने जैसे ही मौका मिला, वैसे ही उसने अपने नुकीले दांतों से शख्स की उंगली पकड़ ली और फिर उसे छोड़ने का नाम ले नहीं ले रहा. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि तक अपने हाथ को हाथ छुड़ाने की कोशिश कर रहा है लेकिन शेर जोर से पकड़े हुए हैं. काफी मशक्कत के बाद शख्स शेर की चंगुल से निकल कर बाहर आ पाया.
ये भी पढ़ें- सतना में टला बालासोर जैसा हादसा, 120 की स्पीड से गुजर रही थी महाकौशल एक्सप्रेस, ट्रैक था अनलॉक
— 1000 WAYS TO DIE (@1000waystod1e) June 19, 2023
वीडियो देख लोगों ने कही यह बात
ट्विटर पर इस वीडियो को @100waystod1e नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. 25 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 14 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं जबकि हजारों लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है. वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी है. कुछ लोगों ने कहा कि गनीमत रही कि शेर ने सिर्फ उंगली ही पकड़ी थी, अगर बाहर आ गया होता तो आदमी की जान ही ले लेता. कुछ लोगों ने लिखा कि कुछ लोगों के कर्म का फल उन्हें जल्दी ही मिल जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पिंजरे में बंद शेर से युवक को मजाक करना पड़ा भारी, वायरल वीडियो देख रह जाएंगे दंग