डीएनए हिंदी: इंटरनेट की दुनिया से आए दिन तमाम तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं. इनमें से कुछ को इतने मजेदार होते है कि उन्हें याद कर लोग हफ्तों-हफ्तों तक हंसते हैं. वहीं कुछ वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान भी रह जाते हैं. अब एक ऐसा ही वीडियो झारखंड के हजारीबाग जिले से सामने आया है. यहां चौपारण प्रखंड के दनुआ स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में एक लंगूर पिछले एक हफ्ते से छात्र-छात्राओं के साथ हर रोज कक्षाओं में अपनी हाजिरी दर्ज करा रहा है. यही वजह है कि अब लंगूर की गतिविधियां कौतूहल का विषय बन गई हैं. कक्षाओं से लेकर स्कूल के दफ्तर में उसकी मौजूदगी का वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
मामले को लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक रतन वर्मा ने बताया, सुबह नौ बजे स्कूल खुलते ही लंगूर विद्यालय परिसर में पहुंच जाता है और अमूमन शाम में छुट्टी के बाद ही यहां से निकलता है. ऐसा करीब हफ्ते भर से चला आ रहा है. एक हफ्ते पहले लंगूर अचानक स्कूल की नवीं कक्षा में घुस आया था. उस समय बच्चे और टीचर दोनों ही बुरी तरग घबरा गए थे. हालांकि, लंगूर ने वहां मौजूद किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. वह चुपचाप कक्षा की अगली बेंच पर बैठ गया. इसके बाद से किसी भी कक्षा में पहुंचकर छात्रों के साथ आगे की पंक्ति में बैठ जाना नियमित रूटीन की तरह हो गया है.
स्कूल में हर दिन बच्चों के साथ क्लास अटेंड करने आ जाता है लंगूर, सुनता है टीचर की बातों को #Jharkhand pic.twitter.com/V3Bg5utokE
— Zee News (@ZeeNews) September 14, 2022
यह भी पढ़ें- Viral: हर की पौड़ी पर किया 'काला चश्मा' वाला वायरल डांस, अब पड़ रही हैं गालियां
बुधवार को यह लंगूर प्रधानाध्यापक के कक्ष में पहुंचकर टेबल पर बैठ गया. इसके बाद कक्षाएं शुरू हुईं तो वह पहली कक्षा में पहुंच गया. भगाने की कोशिश के बावजूद वह कक्षा में ही जमा रहा. स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सकलदेव यादव ने बताया कि इस संबंध में वन विभाग को सूचना दी गई है. एक टीम स्कूल भी पहुंची लेकिन वह उनकी पकड़ में नहीं आ सका.
(इनपुट- आईएएनएस)
यह भी पढ़ें: Well Done! चलती ट्रेन में शुरू हुआ लेबर पेन, मेडिकल स्टूडेंट ने करवाई डिलीवरी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
OMG! रोज स्कूल पढ़ने जाता है लंगूर, लोग बोले- कहीं बन ना जाए कलेक्टर