डीएनए हिंदी: पुणे में कोरियन ब्लॉगर के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. साउथ कोरिया की यूट्यूबर और ब्लॉगर केली के साथ महाराष्ट्र के पुणे में एक व्यक्ति ने सभी के सामने दुर्व्यवहार किया था. आरोपी की हरकत वीडियो में रिकॉर्ड हो गई थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि कोरियाई महिला ब्लॉगर एक मार्केट में वीडियो शूट कर रही थी, इस दौरान पीछे से आए एक लड़के ने उसके कंधे पर हाथ रख दिया. इतना ही नहीं बल्कि वह जबरन महिला के गले लगने की भी कोशिश कर रहा था. इसके बाद महिला हाथ में एक नारियल पकड़े सड़क पर पैदल घूम रही थी और आरोपी उसके पीछे पड़ा हुआ था.
ये भी पढ़ें- INDIA गठबंधन की मीटिंग के बाद नीतीश कुमार के तेवर तल्ख! बुलाई JDU की अहम बैठक
लड़के से दूरी बनाने लगी थी ब्लॉगर
वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया था कि ब्लॉगर नारियल का पानी पीते हुए स्थानीय दुकानदारों से बातचीत भी कर रही थी. इस दौरान भी युवक उसे परेशान करता नजर आया था. महिला ब्लोगर बार-बार युवक से दूरी बनाने का प्रयास कर रही थी लेकिन लड़का उसके पीछे जा रहा था. इस दौरान केली को असहज महसूस करते हुए देखा गया. जिसके बाद वह तुरंत उस इलाके से निकलने लगी.
अधिकारियों ने बताई सच्चाई
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना नवंबर में दिवाली के दौरान पूरे के रावेत इलाके में हुई थी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वीडियो में युवक कोरिया ब्लॉगर के गले में हाथ डालते और अनुचित व्यवहार करते हुए देखा गया था. पुलिस ने कहा कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पिंपरी चिंचवड़ के रावेत इलाके से उस व्यक्ति का पता लगाया और मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 294 के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कोरियन व्लॉगर से बदसलूकी करने वाला गिरफ्तार, जबरन गले लगाने की कर रहा था कोशिश