सोशल मीडिया पर एक रील तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दूध-कोला का एक विचित्र कॉम्बो पेश करती नजर आ रही हैं. इस फ्यूजन ड्रिंक ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. इस विचित्र ड्रिंक को देखकर यूजर्स तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं. लोगों को ये अनोखा ड्रिंक अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.
क्या है ये विचित्र ड्रिंक
इन्फ्लुएंसर आराधना चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे यूजर्स को दूध-कोला की रेसिपी बता रही हैं. आराधना बताती हैं कि इस ड्रिंक की उत्पत्ति विक्टोरियन इंग्लैंड में हुई थी. हालांकि, इस अनोखे ड्रिंक को सबसे पहले भारत के एक ढाबे पर सबसे पहले लॉन्च किया गया था. उन्होंने बताया कि गर्म जलवायु के लिए बनाया गया ये ड्रिंक उनके मेन्यू में सबसे फेमस आइटम में से एक है, जो पूरे भारत और उसके बाहर के लोगों को लुभा रहा है.
ये भी पढ़ें-समुद्र किनारे बैठी थी मां-बेटी, अचानक आई लहरों ने सब बदल दिया, देखें दिल दहला देने वाली वीडियो
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को अब तक एक मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. एक यूजर ने कहा, 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि यह मौजूद है! अब मैं इसे जरूर ट्राई करूंगा'. दूसरे ने लिखा यह निश्चित रूप से मेरी लिस्ट में है!' लोगों द्वारा ये वीडियो पसंद किया जा रहा है, साथ ही लोग इसे ट्राई करने की इच्छा जता रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral Video: कोलकाता के रेस्टोरेंट में सर्व किया गया 'दूध-कोला', कॉम्बो देख यूजर्स ने पकड़ा सिर