डीएनए हिंदी: आपने मेट्रो स्टेशन या शॉपिंग मॉल्स में एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर जाने के लिए कई बार एस्केलेटर्स का इस्तेमाल किया होगा. इस दौरान आपने एस्केलेटर्स के दोनों किनारों पर बनी पीली लाइन और उसके ठीक ऊपर लगे ब्रश पर भी गौर किया होगा लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर Escalators के साइड में ये ब्रश क्यों लगाए जाते हैं? या वहां वो पीली लाइन क्यों बनी होती है? अगर नहीं तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं.
आपने अक्सर लोगों को कहते हुए सुना होगा कि ये ब्रश आपके जूते साफ करने के लिए होते हैं, हालांकि ऐसा नहीं है. एस्केलेटर में इन ब्रश को पीली लाइन से ठीक ऊपर लगाया जाते है. यहां ये लाइन खतरें की रेखा के रूप में काम करती हैं. दोनों तरफ बनी इन लाइनों का मतलब होता है कि आपको एस्केलेटर पर चढ़ते समय अपना पैर इस निशान से दूर रखना है.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान का नया आविष्कार देख लोटपोट हुए लोग, कहा- ये आइडिया सुपरहिट है
क्या काम करते हैं ब्रश?
रीडर डाइजेस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, एस्केलेटर्स के दोनों तरफ लगे ये ब्रश सेफ्टी फीचर की तरह काम करते हैं. ब्रश साइड और वॉल के गैप को छिपाने के लिए लगाए जाते हैं. दरअसल, एस्केलेटर्स पर चढ़ने या उतरने के दौरान किसी महिला की साड़ी, पेन, सेफ्टीपिन, सिक्के, जूते के फीते जैसी कई छोटी-छोटी चीजें इन गैप के अंदर आसानी से पहुंच सकती हैं और गियर्स में फंसकर मशीन को खराब कर सकती हैं. ऐसा ना हो इसलिए इन ब्रश को दोनों किनारों पर लगाया जाता है. इससे अगर आपके हाथ या जेब से कोई चीज गिरती भी है तो वो इन ब्रश से डायवर्ट होकर वापस स्टेयर्स पर आ जाती है.
इसके अलावा ये ब्रश लोगों की सेफ्टी के लिए भी वहां इंस्टॉल किए गए हैं. ब्रश एक वार्निंग की तरह काम करते हैं. आसान भाषा में समझें तो जैसे ही आपका पैर पीले निशान को पार कर इसके पास पहुंचता है, ब्रश बताता है कि पैर को दूर रखने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें- Video: 'असली-नकली' को लेकर आपस में भिड़े किन्नरों के दो गुट, बाल पकड़कर खींचे, खूब बरसाए लात-घूंसे
देश में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जब एस्केलेटर में कपड़ा फंसने के कारण लोग घायल हुए हैं. इसलिए अगली बार जब कभी भी आप एस्केलेटर का इस्तेमाल करें तो पीले निशान से जूतों और सामान को दूर रखना बिल्कुल ना भूलें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Escalators के किनारों पर क्यों लगे होते हैं ब्रश? जूतों की सफाई नहीं, ये है असली वजह