डीएनए हिंदी: किंग कोबरा से जुड़े खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. सांप की सबसे खतरनाक प्रजातियों में शामिल किंग कोबरा इंसान को मौत के नींद सुला देते हैं. कोबरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा. इस वीडियो को देखकर आपका कलेजा कांप जाएगा. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले कोबरा नेवले से भिड़ता है और कुछ देर बाद ही बच्चे के पालने पर अटैक कर देता है.
कोबरा से जुड़े कई वीडियो आपके सामने आए होंगे. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो को देखकर आपकी हालत खराब हो जाएगी. 1.33 मिनट के वीडियो में आप दे पाएंगे कि एक खेत में बने घर के पास कोबरा पहुंच जाता है. जहां वह पहले नेवले से गिरता है और कुछ देर बाद ही घर में लगे बच्चे के पालने पर चढ़ जाता है. कोबरा को देखकर आसपास के लोग जोर-जोर से चीखने लगते हैं.
यह भी पढ़ें- मोबाइल चला रहे बच्चे लेकिन टॉयलेट करना नहीं आता, डायपर खरीदकर परेशान हो गए इस देश के लोग
बच्चे के पालने पर चढ़ गया कोबरा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि खेत में पहले सांप और नेवला लड़ रहे हैं. जिसके बाद नेवला खेतों की ओर भाग जाता है. इस बीच कोबरा घर के दरवाजे को पार कर अंदर चला जाता है. जहां बच्चे का एक पालना लटका होता है. वह रस्सी के सहारे बच्चे के पालने पर घुस जाता है. ऐसे में आसपास के लोग सीखने लगते हैं तो वह फन फैलाकर बैठ जाता है. कुछ लोग सांप को भगाने के लिए थाली बजाते हैं तो वहीं कुछ लोग डंडे का इस्तेमाल करते दिखाई देते हैं लेकिन कोबरा अपनी जगह से नहीं जाता है.
यह भी पढ़ें- मोबाइल चला रहे बच्चे लेकिन टॉयलेट करना नहीं आता, डायपर खरीदकर परेशान हो गए इस देश के लोग
एनसीसी त असताना कॅम्पला असताना टेन्ट मध्ये साप येऊ नये म्हणुन एक तंत्र शिकवलं होतं, त्यात तंबुच्या चारही बाजुने एक फुट रुंद एक फुट खोल असा सलग चौकोनी किंवा आयताकृती चर खोदावा, सापाची चाल हि त्याच्या मणक्यांच्या हालचालीवर अवलंबुन असते, या साईझचा चर त्याला त्यामुळे पार करता येत… pic.twitter.com/1VPaZBJGqb
— Dr prashant bhamare (@dr_prashantsb) June 17, 2023
कोबरा का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
इस वीडियो को ट्विटर पर @dr_prashantsb नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि एनसीसी कैंप के दौरान सांप को टेंट से दूर रखने के लिए टेक्निक बताई गई थी. इसके तहत टेंट के चारों तरफ चकोर नाली खोदनी होती है. जो 1 फुट चौड़ी और 1 फुट गहरी होनी चाहिए. ऐसा करने से साफ नहीं आएंगे. हालांकि, जिनका घर खेत में होता है. उन्हें खास सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि बरसात के मौसम में सांप सूखी जगह की तलाश करते हैं.
- Log in to post comments
नेवले से भिड़ने के बाद बच्चे के पालने पर चढ़ गया King Cobra, चीखने लगे लोग