डीएनए हिंदी: दुनियाभर के लोग फास्ट फूड खाना खूब पसंद करते हैं लेकिन कई बार लोग फास्ट फूड से बचते हुए भी नजर आते हैं. इसके पीछे कई कारण हैं कभी फास्ट फूड को अनहेल्दी तो कभी इन्हें अनहाईजीनिक बताकर इग्नोर किया जाता है. हाल ही में फास्ट फूड ब्रांड केएफसी की एक घटना सामने आई कि उसके बाद केएफसी की भी बहुत आलोचना की जा रही है. ऑस्ट्रेलिया क्वींसलैंड के केएफसी वर्कर्स का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि केएफसी में काम करने वाले कर्मचारी ओवन से चिकन ट्रे निकालने के बाद चिकन के टुकड़े चाटने लगता है. केएफसी कर्मचारियों का फास्ट फूड बनाते हुए इस तरह की हरकतों का वीडियो देखने के बाद लोग केएफसी के फास्ट फूड के बायकॉट की मांग कर रहे हैं.
KFC workers are caught licking pieces of cooked chicken in viral TikTok https://t.co/5bOdnmdWJY
— Daily Mail Online (@MailOnline) October 25, 2022
यह भी पढ़ें: Python Attack: बक्सा खुलते ही अजगर ने मालकिन को जकड़ा, खुद ही देखिए आगे क्या हुआ...
टिकटॉक पर पोस्ट किए गए वीडियो को 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो में एक अन्य कर्मचारी कंटेनर से चिकन निकाल कर खाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो पर लोगों के बहुत सारे रिएक्शन आ रहे हैं एक यूजर ने लिखा, ये वीडियो देखने के बाद अब फास्ट फूड खाने से डर लग रहा है.
यह भी पढ़ें: Viral News: फिसली जो बाइडेन की जुबान ऋषि सुनक को कहा 'रशीद सनक', ट्विटर यूजर्स ने कर दी खिंचाई
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Viral News: चिकन के पीस चाटता दिखा KFC का स्टाफ, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप