डीएनए हिंदी: Kerala News- 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय', ये दोहा आपने ना जाने कितनी बार सुना होगा, लेकिन केरल के कोट्टायम शहर के करीब यह सच साबित हो गया. स्कूल में काम करने वाली एक महिला बस की टक्कर लगने पर नीचे गिर गई, लेकिन ड्राइवर की फुर्ती से उसकी जान बच गई. बस का पहिया महिला के सिर से महज 5 इंच की दूरी पर थम गया, लेकिन उसके लंबे बाल पहिए में फंस गए. इसके चलते उसे बस के नीचे से निकालने में घंटों लग गए. लोगों ने इस घटना को भगवान का चमत्कार बताया है.
स्कूल बस में सहायक का काम करती है अंबिली
मध्य केरल के कोट्टायम (Kottayam) शहर से सटे चिंगावनम (Chingavanom) के इत्थिथानम हायर सेकेंडरी स्कूल में 37 साल की के. अंबिली (K. Ambili) सहायक के तौर पर काम करती है. कुरिची निवासी अंबिली की ड्यूटी स्कूल की तरफ से बच्चों की स्कूल बस पर लगा रखी है. सोमवार शाम को स्कूल से घर लौट रहे बच्चों को छोड़ने के लिए बस में अंबिली भी गई थी. पुथनपालम के पास वह स्कूल बस से उतरे एक बच्चे को सड़क पार कराने के बाद दोबारा सड़क पार करा रही थी. तभी केरल स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट (KRCTC) की एक बस बहुत तेजी से आई और अंबिली उसकी चपेट में आ गई. वह बस से टकराकर नीचे गिरी, लेकिन ड्राइवर ने तत्काल ब्रेक लगा दिए. इससे बस का अगला पहिया अंबिली के सिर से महज 5 इंच पहले थम गया.
बाल फंसे तो नाई बुलाकर कटवाने पड़े
अंबिली की जान तो बच गई, लेकिन उसके बाल बस के पहिए में बुरी तरह उलझ गए. पहले स्थानीय लोग उसके बार पहिए में से निकालने की कोशिश करते रहे. करीब एक घंटे तक यह जद्दोजहद चलती रही. इस दौरान अंबिली ने सिर में चोट लगने और चक्कर आने की बात कही तो लोगों को मामला गंभीर लगा. इसके बाद एक नाई को बुलाया गया और टायर में उलझे अंबिली के बाल कटवा दिए गए. इसके बाद उसे चेंगनासेरी तालुक अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उसकी पूरी जांच की गई, जिसमें उसके शरीर पर कोई गंभीर चोट नहीं मिलने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अंबिली ने इसे अपने लिए दूसरी जिंदगी जैसा बताया है. उसने ड्राइवर के खिलाफ कोई शिकायत पुलिस को देने से भी इंकार कर दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
महिला के सिर से बस 5 इंच दूर था चलती बस का अगला पहिया, जानें फिर आगे क्या हुआ