पाकिस्तान में हिंदू परिवारों के साथ हिंसा और मारपीट के किस्से किसी से छिपे नहीं हैं. ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चाएं बटोर रहा है. वायरल वीडियो को अगर ध्यान से देखें तो हमें पाकिस्तान जैसे मुल्क की एक दूसरी ही तस्वीर नजर आती है. दरअसल, एक पाकिस्तानी फूड व्लॉगर करामत खान ने हिंदू परिवार द्वारा चलाए जा रहे फूड स्टॉल का रिव्यू करते हुए उसका एक वीडियो बनाया , जो इस समय सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.
'कविता दीदी का इंडियन खाना ' नाम से मशहूर ये फूड स्टॉल कराची में कैंटोनमेंट रेलवे स्टेशन के पास है जिसे आम जनता द्वारा हाथों हाथ लिया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः शादी नहीं करना चाहती थी लड़की, किया कुछ ऐसा हंसने लगेंगे आप, देखें Viral Video
करामत खान ने किया कविता दीदा का स्पोर्ट
वीडियो में करामत ने कविता दीदी के स्टॉल पर अपने अनुभव को दर्शाया है. करामत ने बताया है कि स्टॉल पर आपको दोनों तरह का मांसाहारी और शाकाहारी खाना खाने को मिलेगा. इनके स्टॉल पर मिलने वाली सभी आइटम को लोग काफी पसंद करते हैं, जिसे हिंदू और मुस्लिम साथ मिलकर खाते हैं.
इसके अलावा कविता दीदी के फूड स्टॉल पर मिलने वाले वड़ा पाव, दाल समोसा और पाव भाजी को खाने के बाद लोग उसके स्वाद के दीवाने हो जाते हैं. वह कहते हैं कि कराची में मौजूद सभी खाने के शौकीन यहां आकर उनके स्टॉल पर खाने का स्वाद लेते हैं और इन्हें काफी प्यार भी देते हैं.
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
वीडियो को @karamatkhan_05 नाम के एक हैंडल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे अब तर करीब ढ़ेड़ लाख लोग देख चुके हैं, वहीं लोगों द्वारा इसे काफी प्यार भी मिल रहा है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'गुजराती सुनिये पाकिस्तानियों का', तो दूसरे ने लिखा 'सभी लोगों को इनका स्पोर्ट करना चाहिए'.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कराची में फूड कार्ट लगाता है ये हिंदू परिवार, Viral हुईं पाकिस्तान की 'वड़ा पाव' गर्ल कविता दीदी- VIDEO