डीएनए हिंदी: भारत में इन दिनों मौसम का मिजाज बदलता दिख रहा है. एक तरफ गर्मियों का मौसम धीरे-धीरे सर्दियों में बदल रहा है तो वहीं भारत में त्योहारों का मौसम (Festival Seasons) भी चल रहा है. यह त्योहारों का मौसम बाजारों में बिक्री का मौसम भी होता है. तो ऐसे में लोगों को लुभाने के लिए गली मौहल्ले की बाजारों से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर हर जगह अच्छे ऑफर और डील लाए जा रहे हैं. आज कल लोग ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) करना ज्यादा पसंद करते हैं. तो ऐसे में इन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के पास जो हजारों में ऑर्डर आते हैं, उनमें कुछ गलती होने की संभावनाएं बढ़ जाती है. ऐसे कई मामले देखे गए हैं जब कई ऑर्डर मिक्स-अप होने की वजह से गलत एड्रेस पर पहुंच गए हैं. 

एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक महिला के साथ इस तरह की घटना हुई. मामला 28 सितंबर का है. यह घटना उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले की है, जहां पर नीलम यादव नाम की एक महिला ने जब अपना ऑनलाइन ऑर्डर का पार्सल खोला तो वह हैरान रह गई.

ये भी पढ़ें - Transgenders से की सेक्स की डिमांड, मना करने पर बुरी तरह पीटा और काट दिए बाल

दरअसल इस महिला ने फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज के दौरान एक घड़ी ऑर्डर की थी, जिसकी कीमत 1,304 रुपए थी लेकिन जब महिला के पास पार्सल पहुंचा तो इसमें से घड़ी की जगह गाय के गोबर के 4 उपले निकले. महिला ने इस घड़ी को कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन के साथ ऑर्डर किया था. 

जब महिला को पार्सल से घड़ी की जगह गोबर के उपले मिले तो उसने इसकी जानकारी अपने भाई को दी. महिला के भाई ने डिलीवरी बॉय को फोन करके पार्सल से गोबर के उपले निकलने की बात बताई. जिसके बाद डिलीवरी बॉय पैसे वापस करने को लेकर सहमत हो गया उसने गाय के गोबर के उपले के पार्सल को वापस ले लिया.

ये भी पढ़ें - #RIPZoom: जूम की मदद से सैनिकों ने मार गिराए थे 2 आतंकी, अस्पताल में हुई जांबाज की मौत

ऑनलाइन खरीददारी करने के मामले में कई बार गलती तो कई बार धोखाधड़ी के मामले भी देखने को मिलते हैं. इससे पहले एक शख्स ने फ्लिपकार्ट से लैपटॉप ऑर्डर किया था लेकिन पार्सल में उसे साबुन के बार मिले थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
kaushambi girl ordered watch received cow dung cake this case of online shopping will surprise
Short Title
घड़ी ऑर्डर करने पर मिले गोबर के उपले, हैरान कर देगा ऑनलाइन शॉपिंग का ये मामला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रतीकात्मक तस्वीर
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

घड़ी ऑर्डर करने पर मिले उपले, हैरान कर देगा ऑनलाइन शॉपिंग का ये मामला