डीएनए हिंदी: आज कल सोशल मीडिया यूजर्स को मीम्स बहुत पसंद आते हैं. कई बार यूजर्स इन मीम्स के जरिए मजेदार अंदाज में अपनी फीलिंग्स शेयर करते हैं. अब करवा चौथ का त्योहार नजदीक है. करवा चौथ पति पत्नी के अटूट रिश्ते का त्योहार है इस दिन औरतें अपने पतियों के लिए व्रत रखती हैं और भगवान से उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. करवा चौथ की रौनक बाजारों में तो दिख ही रही है सोशल मीडिया पर भी माहौल काफी टाइट है. ऐसे मजेदार मीम वायरल हो रहे हैं कि बस पूछिए मत...त्योहार की खुशी तो है ही ये मीम इसमें फन का ऐसा तड़का लगा रहे हैं  

मीम में व्रत के अगले दिन पत्नि को पती से गिफ्ट मांगते हुए दिखाया है. इसके लिए जॉनी लीवर के सबसे फेमस मीम 'माल किधर है' का इस्तेमाल किया गया है.

karwa chauth 1

वायरल मीम में पत्नि अपने पति से एक दिन के CM बनने का ऑफर दे रही है. यानी एक दिन के लिए पति की खूब खातिरदारी का जाएगी. यह एक दिन का ही ऑफर है ले लो. 

karwa chauth 2

करवा चौथ के दिन पतियों की फीलिंग्स बताते हुए वायरल मीम में लिखा है...कभी-कभी लगता है अपुन ही भगवान है. एक दिन के मजे लो पतियों के लिए बाकि दिन तो एक जैसे ही हैं. 

karwa chauth 3

मीम में दिखाया गया है कि करवा चौथ के बाद पतियों का वही हाल है कुछ नहीं बदला सब कुछ वैसा का वैसा ही है. 

karwa chauth 4

करवा चौथ के दिन और बाकि दिन पति के हाल को दिखाया गया है. करवा चौथ के दिन पति खुश दिखाया गया है जबकि बाकि दिन पति का चेहरा रोता हुआ है लेकिन अब क्या कर सकते हैं. 

karwa chauth 5

मीम में पत्नियों के स्वैग को दिखाया गया है. आप भी इस मीम में औरतों के स्वैग को देखें.

karwa chauth 6

करवा चौथ का व्रत करने के बाद 'अरे मुझे चक्कर आने लगा है'

karwa chauth 7

मीम में करवा चौथ के व्रत के बाद महिलाओं का हाल-बेहाल दिखाया गया है. इनको कोई संभालो.

karwa chauth 8

औरतों का हाल जब पूरे दिन व्रत करने के बाद चांद न निकले. 

karwa chauth 9

जब करवा चौथ के दिन पति स्मार्ट बनने की कोशिश करें पत्नि 'मर जाएंगा तू' अब बोलो, स्मार्ट बनने की जरूरत नहीं है.

karwa chauth 10

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Karwa chauth jokes hilarious memes viral on social media karwa chauth ke jokes
Short Title
व्रत के बाद अगर चांद न निकले तो ऐसा हो जाता है हाल...देखें मजेदार Memes
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Karwa Chauth Memes
Date updated
Date published
Home Title

Karwa Chauth Memes: गिफ्ट से लेकर एक दिन का सीएम तक...इंटरनेट पर वायरल हैं मजेदार मीम