डीएनए हिंदी: कर्नाटक में एक शादी समारोह के दौरान महिला डांसर के साथ कांग्रेस नेता का जमकर ठुमके लगाने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कांग्रेस नेता महिला पर नोटों की बौछार करता नजर आ रहा है. विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता शिवशंकर हम्पन्ना का इस तरह का वीडियो के सामने के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि 'यह काग्रेस की संस्कृति' को दर्शाती है.
हुबली से कांग्रेस नेता शिवशंकर हरपन्ना एक शादी समारोह में महिला डांसर के साथ जमकर ठुमके लगा रहे हैं. साथ ही महिला पर नोट फेंक रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो धारवाड़ जिले में एक शादी समारोह के हल्द रस्म के दौरान का है.
ये भी पढ़ें- Women's Day 2023: छात्रों ने 3000 सैनिटरी पैड से बनाया G-20 इंडिया का Logo, सोशल मीडिया पर Viral
कांग्रेस नेता ने डांसर पर उड़ाए नोट
वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस नेता हम्पन्ना एक लोकप्रिय कन्नड़ गाने पर महिला के साथ डांस करते और नोट उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि इस दौरान उसके समर्थक नेता का हौसला बढ़ा रहे हैं.
A Congress worker in Karnataka dancing and showering money on a female dancer pic.twitter.com/may9jwCiGk
— V for Vedanta (@v_for_vedanta) March 8, 2023
बीजेपी ने की माफी की मांग
कर्नाटक बीजेपी के महासचिव महेश तेंगिकाई ने इसे महिला के प्रति अपमानजनक बताया है. उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद शर्मनाक है. मैं इसे घिनौनी हरकत कहूंगा कि एक लड़की नाच रही है और उस पर पैसा फेंका जा रहा है. ये लोग पैसे का मूल्य नहीं जानते हैं. इस तरह के उदाहरण दिखाते हैं कि कांग्रेस की संस्कृति क्या है? कांग्रेस को इस पर गौर करना चाहिए और उसके नेता को माफी मांगनी चाहिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कर्नाटक में डांसर के ऊपर कांग्रेस नेता ने जमकर उड़ाए नोट, Video वायरल होने पर बवाल