Trending News: तोता पालना बहुत सारे लोगों को पसंद होता है. लेकिन अब कर्नाटक में तोता पालना आपको मंहगा पड़ सकता है. हाल ही में कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (KSRTC) की बस में कंडक्टर ने सवारी के साथ तोते का भी टिकट काट दिया. इस कंडेक्टर ने किराए के रूप में तोते के लिए 444 रुपये की पर्ची काटी. ये अजीब घटना अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
तोते का कटा टिकट
आपको बता दें कि यह घटना कर्नाटक की है. यहां सरकार ने एक योजना शुरू की है जिसका नाम शक्ति योजना है. इस योजना के तहत महिलाओं को बस में मुप्त में सफर करने की इजाजत है. वहीं मंगलवार की सुबह एक महिला बेंगलुरु से मैसूर जाने के लिए सैटेलाइट बस स्टैंड पहुंचीं. इस महिला को शक्ति योजना के तहत बस में फ्री में यात्रा करने की इजाजत थी. इसी वजह से उसे कोई टिकट लेने की जरूरत नहीं थी. वहीं महिला अपने साथ एक पिंजरे में तोते लेकर बस में चढ़ गई. इसके बाद KSRTC के कंडक्टर ने उन तोतों से किराया लेने का फैसला किया. इस घटना को देखकर बाकी यात्री भी हैरान रह गए.
ये भी पढ़ें-जुर्माने के बाद अब गिरफ्तारी, स्कूटी पर होली की रील्स बनाने वाली लड़कियां पहुंचीं हवालात
444 रुपये किराया वसूला
महिला के साथ कुल चार तोते थे. कंडक्टर ने उन चारों तोतों का किराया कुल 444 रुपये लगाया. यानी हर तोते का 111 रुपये. कंडक्टर के इस फैसले पर सभी यात्री हंसने लगे. कुछ यात्रियों ने तो इसकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी. जिसके बाद यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. यह खबर सभी के लिए हैरान कर देने वाली है.
చిలుకలకు ₹444 బస్ టికెట్ కొట్టిన కండక్టర్
— Telugu Scribe (@TeluguScribe) March 28, 2024
కర్ణాటక - ఓ మహిళ తన మనవరాలితో కలిసి బెంగళూరు నుంచి మైసూరుకు బస్సులో ప్రయాణించింది. 4 చిలుకలను వెంట తీసుకొచ్చింది. 'శక్తి' పథకంలో భాగంగా వారికి కండక్టర్ ఫ్రీ టికెట్ ఇచ్చాడు కానీ చిలుకలను బాలలుగా పరిగణిస్తూ ₹444 ఛార్జీ వసూలు చేశారు.… pic.twitter.com/WzhVS2NDB6
दरअसल, कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन गैर-एसी वाली बसों में पालतू जानवरों को ले जाने की पर्मिशन देता है. लेकिन, ये नियम स्पेशल सर्विस वाली बसों पर लागू नहीं होता है. पालतू कुत्ते का किराया एक आदमी के आधे टिकट के बराबर रखा गया है, वहीं पिल्ले, खरगोश, चिड़िया और बिल्ली का किराया एक बच्चे के टिकट के आधे के बराबर रखा गया है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
बस कंडक्टर ने वसूल लिया पैसेंजर के साथ मौजूद तोतों का किराया, वायरल हुआ टिकट