डीएनए हिंदी: कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय किसी रॉकस्टार से कम नहीं हैं. उनके प्रशंसकों की कोई कमी नहीं है. एक इवेंट के दौरान उन्होंने 'लगावेलू लिपिस्टिक' गाने पर ऐसा डांस किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. लोग पूछ रहे हैं कि करीब 65 साल की उम्र में ऐसी एनर्जी कहां से मिलती है. वह किसी आयोजन में नाच रही हैं. उकने आसपास कई महिलाएं जुटी हैं. प्रमिता पांडेय का यह जांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. प्रमिला पांडेय डांस वीडियो में जमकर थिरकती नजर आ रही हैं.
प्रमिला पांडेय का कार्यकाल 23 जनवरी को खत्म हुआ है. अपने कार्यक्रमों की वजह से वह हमेशा चर्चा में रही हैं. उन्होंने अपने रिटायरमेंट के दौरान कहा था कि शहर के पुराने 124 मंदिरों को मैंने खोजा, लेकिन उनका जीर्णोंद्धार न करा पाने का बहुत दुख है। मैं दुखी हूं कि जिन मंदिरों को ढूंढ कर मैंने चिन्हित किया था, वहां पुजारी या कर्मचारी तक नहीं रखवा पाई. दोबारा अगर मौका मिला तो सबसे पहले यही काम करवाऊंगी.
Valentine Day पर एक्स से बदला लेने का मौका, पुराने प्रेमी-प्रेमिका के नाम का कॉकरोच पाल लें
देखिए प्रमिला पांडेय के डांस का वीडियो-
कौन हैं प्रमिला पांडेय?
प्रमिला पांडेय हमेशा लीक से अलग हटकर चलने के लिए जानी जाती हैं. वह हमेशा सुपर एक्टिव रहती हैं. कभी जुआरियों को दौड़ाकर पकड़ना हो, यहा निशानेबाजी में हिस्सा लेना हो, प्रमिला का हर अंदाज लोगों को पसंद आता है. नया वीडियो भी उनका जमकर वयरल हो रहा है.
Toadzilla Australia: मिल गया दुनिया का सबसे बड़ा मेंढक, वजन जानकर चौंक जाएंगे आप
प्रमिला बीजेपी के चर्चित स्थानीय नेताओं में से एक हैं. वह शहर में बेहद पॉपुलर हैं. वह 3 बार मेयर रही हैं. इस बार बीजेपी ने उन्हें मेयर प्रत्याशी बनाया था. बड़ों से लेकर बच्चों तक में उनका क्रेज देखने को मिलता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने लगावेलू लिपिस्टिक पर किया जोरदार डांस, वीडियो देख हैरान रह गए लोग